भाजपा अध्यक्ष के नाम पर दिया शातिर ने इस काम को अंजाम ddnewsportal.com
भाजपा अध्यक्ष के नाम पर दिया शातिर ने इस काम को अंजाम
जानकर आप भी रह जायेंगे दंग, धोखाधड़ी का पुलिस मे मामला...
यहाँ एक से बढ़कर एक शातिर इस ताकि बैठे हैं कि कैसे किसी को अपना शिकार बनाकर पैसे ऐंठे जायें। ऐसे ही एक शातिर के जाल मे हिमाचल का एक उद्योगपति फंस गया। फंसता भी कैसे न सामने से फोन पर शातिर ने खुद को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष जो कह डाला। मामला प्रदेश के ओद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का है। दरअसल, यहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के नाम से फोन करके शातिर व्यक्ति ने एक उद्योगपति से 71,000 रुपए की डोनेशन ले ली। उक्त व्यक्ति ने कई उद्योगपतियों को डोनेशन के लिए फोन किए हैं लेकिन अभी तक एक उद्योगपति द्वारा डोनेशन देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उद्योगपति विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि 11 दिसम्बर को उसे एक नंबर से फोन आया कि वह सांसद सुरेश कश्यप बोल रहा है। उक्त व्यक्ति ने आगे कहा कि सोलन जिले में एक मंदिर बनाया गया है, जहां पर करीब 5-6 हजार लोगों के लिए भंडारा किया जाना है, जिसके लिए डोनेशन चाहिए। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बाद उसके कंपनी के प्रबंधक ने भी उस व्यक्ति के फोन नंबर पर कॉल
की तो उसे भी पहले की तरह सब कुछ बताया और उस व्यक्ति ने अपना खाता नम्बर भेजा, जिसमें उन्होंने 71,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद उन्होंने सुरेश कश्यप का सही नंबर लेकर उनसे बात की तो पता चला कि सुरेश कश्यप ने किसी भी व्यक्ति को कॉल करके डोनेशन लेने के लिए नहीं कहा है। सुरेश कश्यप से बात होने के बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उधर, एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लोग ऐसे शातिर लोगों के झांसे में न आएं और बिना सच्चाई जाने किसी को डोनेशन न दें।