नही बच पाया एसआईयु सिरमौर टीम की पैनी नजर से चरस तस्कर ddnewsportal.com
1 किलो 453 ग्राम चरस लेकर निकला नेपाली अरेस्ट
नही बच पाया एसआईयु सिरमौर टीम की पैनी नजर से, मामला दर्ज
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम आजकल नशे पर अंकुश लगाने के लिए अपनी नजरें पैनी किये हुए है। यही कारण है कि पिछले एक माह मे दर्जनो मामले चरस व शराब तस्करी के जिले मे उजागर हुए है। अब फिर एक व्यक्ति से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। मामला जिला के बेचड़ के बाग के
आसपास का हृ। यहां टीम ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 453 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई एसआईयु सिरमौर प्रभारी व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में की। टीम के अनुसार दबोचा गया आरोपी राजगढ़ में रहता है। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी पनार गांव से बेचड़ का बाग की तरफ पैदल चल रहा था। शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 453 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।