जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल ddnewsportal.com
जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस समीति ने बैठक कर विभाग से उठाई मांग, समय पर पूरी हों वरना...
उपभोक्ता संरक्षण समीति की एक बैठक पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह परिसर मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समीति अध्यक्ष एम एस कैंथ ने की। इस बैठक मे सदस्यों ने विशेष रूप से जलशक्ति विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये। सदस्यों का कहना है कि लोगों को पानी की
नियमित सप्लाई नही मिल रही है इसलिए यह सुनिश्चित हो कि हर दिन लोगों को सुबह और शाम तीन-तीन घंटे और दोपहर को एक घंटा पानी की सप्लाई दी जाए। बैठक मे यह भी चर्चा हुई कि गोबिंद घाट बैरियर पर बने सार्वजनिक शौचालय का कनेक्शन विभाग ने काट दिया है जिसके कारण वहां पानी की
सप्लाई न होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। कारण बिल अदायगी न करना बताया जा रहा है। इस मामले मे नगर परिषद को भी उचित कदम उठाना चाहिए। साथ ही बैठक मे एनएच की नालियों की खस्ता हालत पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जनरल सेक्रेट्री विजय कुमार गोयल, टी सी गुप्ता, सुंदर लाल मेहता, पी सी सैनी, केसी नागपाल आदि मौजूद रहे।