Himachal News: ठेकेदारों की बकाया है करोड़ों की पेमेंट, अब सीएम सुक्खू ने दिए ये निर्देश... ddnewsportal.com

Himachal News: ठेकेदारों की बकाया है करोड़ों की पेमेंट, अब सीएम सुक्खू ने दिए ये निर्देश...  ddnewsportal.com

Himachal News: ठेकेदारों की बकाया है करोड़ों की पेमेंट, अब सीएम सुक्खू ने दिए ये निर्देश...

हिमाचल प्रदेश मे शायद ही ऐसा पहले हुआ हो जब मार्च क्लोजिंग पर विभिन्न विभागों के ठेकेदारों की पेमेंट जारी न हुई हो। लेकिन इस बार अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और ठेकेदारों के बकाया का भुगतान नहीं हो पाया है। परिणामस्वरूप ठेकेदार ही नहीं उनसे जुड़े मजदूर और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग परेशानी मे है। 


अब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज वित्त विभाग को 30 अप्रैल, 2025 से पहले लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और अन्य विभागों के ठेकेदारों के सभी बकाया भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। 


मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमकेयर योजना के अंतर्गत आईजीएमसी शिमला, पीजीआई चण्डीगढ़, टांडा चिकित्सा महाविद्यालय के लंबित बिलों के भी शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को

सहारा योजना के लाभार्थियों की किस्तें जारी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से प्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है। प्रधान सचिव वित्त दिवेश कुमार, विशेष सचिव वित्त सौरभ जस्सल भी बैठक में उपस्थित थे।