Paonta Sahib: श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप में होशियारपुर-सोनीपत ने मारी बाजी, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बांटे ईनाम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप में होशियारपुर-सोनीपत ने मारी बाजी, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बांटे ईनाम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप में होशियारपुर-सोनीपत ने मारी बाजी, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बांटे ईनाम

पाँवटा साहिब के माजरा एस्ट्रोटर्फ मैदान में सम्पन्न हुआ 7वाँ श्री गुरु गोविंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप में पुरुष वर्ग मे जहा होशियारपुर चैंपियंस बना वहीं महिला वर्ग का खिताब सोनीपत की टीम ने अपने ऑआम किया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पाँवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने शिरकत कर विजेता उपविजेता टीमों को ईनाम बांटकर सम्मानित किया। 


प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में होशियारपुर ने माँ यमुना हॉकी स्पोर्ट्स क्लब को 3-2 से पराजित कर ट्राफी जीती। वहीं महिला वर्ग फाइनल में सोनीपत नें शाहबाद को  3-0 से हराया। 

प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट पुरुष वर्ग में होशियारपुर टीम के गोलकीपर तरसेम सिंह रहे। वहीं महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट रवीना रही।
इस मौके पर आयोजन समिति की तरफ से बलजीत नागरा, नीरज महेश्वरी, गुमनाम सिंह बंगा, जाफर अली, अर्जुन सिंह नागरा और

पंकज सकलानी आदि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की कुल 26 टीमों ने अपने जोहर दिखाए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी स्थानीय बधाई के पात्र है। मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा भी नकद पुरस्कार दिये गये।