Paonta Sahib: नेशनल ओलंपियाड में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों का जलवा, स्वर्ण-रजत पदक किए अपने नाम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल ओलंपियाड में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों का जलवा, स्वर्ण-रजत पदक किए अपने नाम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल ओलंपियाड में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों का जलवा, स्वर्ण-रजत पदक किए अपने नाम

पाँवटा साहिब के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब के होनहारों ने फिर से अपनी काबिलियत का परचम फहराया है। (सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा परीक्षा) इंडियन टैलेंट ओलंपियाड (आई.टी.ओ.) अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर ओलिंपियाड की जो प्रतियोगिता पिछले वर्ष 2024 नवंबर महीने में आयोजित की गई, उसमे विद्यालय के 26 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें धनुषा पाटिल, दिव्यम गुप्ता ने स्वर्ण पदक, तेजवीर ने रजत पदक, राधिका बंसल ने कांस्य पदक तथा 9 प्रतिभागियों ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यालय की कीर्ति पताका लहराई।

इसी तरह राष्ट्रीय सोशल स्टडीज ओलंपियाड (एन.एस.एस.ओ.) की प्रतियोगिता में कुल 28 बच्चों ने भाग लिया  उसमें से विद्यालय के अक्षित गुप्ता ने संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्वर्ण पदक का दावेदार बना। वंशिका और यक्षिका ने क्लास टॉपर रैंक प्राप्त कर क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया तथा अन्य चार बच्चों ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए।


 
इस उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला ने बच्चों की पीठ थप-थपा कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।