DCA-PGDCA कोर्सिज के लिए हुई काउंसिलिंग ddnewsportal.com

DCA-PGDCA कोर्सिज के लिए हुई काउंसिलिंग ddnewsportal.com

DCA-PGDCA कोर्सिज के लिए हुई काउंसिलिंग 

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ने लिए साक्षात्कार, 223 उम्मीदवारों ने ली भागीदारी।

वर्ष 202 -22 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण हिमाचल प्रदेश द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं समवर्गीय क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख्ख, इसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) विधवा एकल नारी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार ज्ञान शक्ति विद्यापीठ इंस्टिट्यूट पांवटा साहिब एसोसिएट सेंटर नायलेट ( NIELIT) में रखे गए। इसमें तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा साहिब धर्मी देवी, तहसील कल्याण अधिकारी शिलाई नरेन्द्र ठाकुर और ओम प्रकाश JOA(IT) विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह साक्षात्कार/काउंसलिंग

डीसीए एवं पीजीडीसीए कोर्सिज के लिए रखी गई थी। इसमें 223 के लगभग उम्मीदवारों ने भाग लिया। उम्मीदवारों को स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने के बाद उनके सभी प्रणाम पत्रों की जांच की गई। इसमें ज्ञान शक्ति विद्यापीठ एसोसिएट सेंटर नायलेट ( NIELIT ) के स्टाफ का भी सहयोग लिया गया। यह जानकारी ओम प्रकाश JOA (IT), कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी पावटा साहिब ने दी।