Kafota: दीवाली का राशन लेकर लौट रहा था घर कि अचानक फिसल गया पैर, खाई में गिरने से युवक की मौ*त, क्षेत्र में शोक ddnewsportal.com

Kafota: दीवाली का राशन लेकर लौट रहा था घर कि अचानक फिसल गया पैर, खाई में गिरने से युवक की मौ*त, क्षेत्र में शोक ddnewsportal.com

Kafota: दीवाली का राशन लेकर लौट रहा था घर कि अचानक फिसल गया पैर, खाई में गिरने से युवक की मौ*त, क्षेत्र में शोक

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा की ग्राम पंचायत दुगाना के नेड़ा बास के समीप 30 वर्षीय एक युवक की ढाँक से गिरने के कारण मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक का अचानक पैर फिसला जिस कारण वह गहरी खाई में गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन ने आगामी आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक दुगाना पंचायत के नेडा उप गांव का युवक गीता राम पुत्र मिनिया राम घर के सामान लेने के लिए कफ़ोटा आया हुआ था। वह दिवाली का सामान लेकर कफोटा से घर की ओर जा रहा था तो रास्ते में अचानक पैर फिसलने से ढांक में गिर गया। काफ़ी समय बाद जब आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोगों ने ढाँक में ढूँढने का प्रयास किया परंतु युवक की काफ़ी गहरी खाई में गिरने से तब तक मौत हो चुकी थी।

युवक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक उप गांव नेड़ा में किया गया। युवक की मौत से  पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई। उधर ग्राम पंचायत दुगाना की प्रधान इंद्रा देवी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक युवक के ढाँक से गिरने की सूचना गांव के पटवारी को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा की मांग पंचायत के माध्यम से की जाएगी।