Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह, नन्हें बच्चों के लिए कार्यक्रम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह, नन्हें बच्चों के लिए कार्यक्रम
पाँवटा साहिब के माजरा स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल के किंडरगार्टन स्कूल में बच्चों के ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी एवं जन-हितैषी अमृत अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कोटरी ब्यास के प्रधान सुरेश कुमार उपस्थित थे। इस समारोह का मुख्य आकर्षण ग्रेजुएशन सेरेमनी था। जब छोटे-छोटे बच्चों ने टोपी और गाउन पहनकर मंच पर कदम रखा, जो सभी को रोमांचित और गौरवान्वित कर देने वाला पल था। इसमें विद्यालय के सात विद्यार्थियों प्रियंका, प्रियांशी, रियांश, प्रियांशी, अब्दुल अहद, अनम, अक्षत को पुरस्कृत किया गया। साथ-ही-साथ उन विद्यार्थियों के अभिभावकों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति
चिह्न देकर सम्मानित किया गया जो पहली बार ग्रेजुएशन सेरेमनी में प्रस्तुत हुए थे। इसी दौरान किंडरगार्डन के उन बालकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया था। इस उपलक्ष्य में जब छोटे-छोटे बालकों ने विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा धारण करके लोकनृत्य प्रस्तुत किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से समस्त मंच गूँज उठा। सभी होनहारों
ने अपने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के माध्यम से सबके मन को मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार द्वारा छात्रों के हित में किए स्कूल के प्रयत्नों की सराहना की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वास्तव में किंडरगार्डन के बच्चों में अनेक कौशल विकसित करते हैं जो उनकी शैक्षणिक यात्रा के अगले चरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।