HP Govt. Job News: सुक्खू सरकार ने शिक्षा विभाग को 5291 पद भरने को लेकर दिये ये निर्देश... ddnewsportal.com

HP Govt. Job News: सुक्खू सरकार ने शिक्षा विभाग को 5291 पद भरने को लेकर दिये ये निर्देश... ddnewsportal.com

HP Govt. Job News: सुक्खू सरकार ने शिक्षा विभाग को 5291 पद भरने को लेकर दिये ये निर्देश...

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में हजारों भर्तियों को लेकर ताजा अपडेट आया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के विभिन्न वर्ग में जिन 5291 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है, उस संबंध में सुक्खू सरकार की ओर से विभाग को आगे की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। इस दौरान टीजीटी आर्ट्स के 1070, टीजीटी नान मेडिकल 776,  टीजीटी मेडिकल 430, शास्त्री के 494 व

जेबीटी के 2521 पद भरे जाएंगे। सरकार ने विभाग को इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इन पदों में से 50 फीसदी पद बैच वाइज भरे जाएंगे। हालांकि इस दौरान ड्राइंग मास्टर और फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद भरने की स्वीकृति भी सरकार ने दी है लेकिन इस भर्ती के लिए स्कूलों में 100 छात्रों की एनरोलमैंट की शर्त होगी। हालांकि विभाग की मानें तो जिन स्कूलों में 100 से कम बच्चे हैं, उन स्कूलों के ड्राइंग मास्टर और फिजिकल एजुकेशन टीचर को ऐसे स्कूलों में भेजा है, जहां बच्चों की संख्या 100 से अधिक है। शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षकों का युक्तिकरण किया है। गौर हो कि शिक्षकों की भर्ती आर एडं पी रूल्स के तहत होगी।