HP Schools News: सुक्खू सरकार का फैसला- फिर से खुलेंगे डिनोटिफाई किए 18 स्कूल... ddnewsportal.com
HP Schools News: सुक्खू सरकार का फैसला- फिर से खुलेंगे डिनोटिफाई किए 18 स्कूल...
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सुक्खू सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार में लास्ट के छह माह में खोले गये सेंकड़ों शिक्षण संस्थान को डिनोटिफाई कर दिया था जिससे राज्य भर में एक बार हलचल मच गई थी। भाजपा ने जहाँ इसे बदले की भावना से काम करने के आरोप लगाए थे वहीं कांग्रेस सरकार ने बिना बजट के राजनैतिक लाभ के लिए इन्हे खोलने की दलील दी और इन्हे डिनोटिफाई कर दिया। उस समय सुक्खू सरकार ने यह कहा कि जहां जरूरी होगा वहां पर स्कूलों को फिर से खोला
जाएगा। इसी कड़ी में सरकार का डिनोटिफाई करने के बाद फिर से स्कूलों को खोलने का क्रम अभी भी जारी है। एक बार फिर से डिनोटिफाई किए गए 18 स्कूलों को खोलने का फैसला सरकार ने लिया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव राकेश कंवर की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। फिर से खोले जाने वाले स्कूलों में जिला मंडी के 7 स्कूल शामिल हैं जबकि उसके बाद चम्बा के 5, शिमला व सिरमौर के 2-2 और कुल्लू व सोलन का एक-एक स्कूल शामिल हैं। इस दौरान मंडी के थाच-कुठेड़, कल्हानी, नारायनबन, घैणीधार, बैहलीधार, खलबूट और प्लाहीधार स्कूल को खोला गया है। इसी क्रम में चम्बा जिला के लदेर, झौरा, मांगली, मिंधल, बिहाली, कुल्लू का नालहच, सिरमौर के ल्यू कुफर, धनेश्वर, सोलन जिला का नेरी कालन और शिमला जिला के अंतरावली और बटियूरा स्कूल शामिल हैं।