Paonta Sahib: गो भक्त सचिन ओबरॉय बैठे 24 घंटे की भूख हड़ताल पर
गो भक्त सचिन ओबरॉय बैठे 24 घंटे की भूख हड़ताल पर
गोवंश प्रेमियों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू, सातवें दिन आंदोलन को तेज करने का निर्णय
प्रशासन को सौंपा मांगपत्र, ये हैं मुख्य 6 मांगे...
पाँवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक पर गोवंश संरक्षण को लेकर धरने पर बैठे गो सेवकों ने सातवें दिन धरने को अनशन में बदल दिया है। गुरुवार को शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले गोवंश
सेवकों ने अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है साथ ही मांगपत्र भी प्रशासन को सौंप दिया है। अनशन के पहले दिन गोसेवक सचिन ओबरॉय भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार गौवंश संरक्षण को लेकर उनकी मांगो की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। जिस कारण अब वह क्रमिक अनशन कर रहे हैं। ये क्रमिक अनशन अगले एक सप्ताह तक रहेगा और यदि सरकार व प्रशासन ने फिर भी सुध नही ली तो गो प्रेमी आमरण अनशन करने से भी नही चूकेंगे।
समाजसेवी सुनील चौधरी ने भी कड़े लहजे में प्रशासन को चेताया कि यदि प्रशासन का यही ढुलमुल रवैया रहा तो आने वाले दिनों में शहर मे बेसहारा घूम रहे पशुओ को पकड़कर सरकारी कार्यालयों
के बाहर बांध दिया जाएगा। गो भक्त अजय संसरवाल ने हिंदु समाज और गोवंश प्रेमियों से आह्वान किया कि बढ़ चढ़कर इस आंदोलन में भाग लेकर गोवंश संरक्षण की मुहिम में अपना योगदान दें। इस दौरान समाजसेवी हेमंत शर्मा और ज्योतिषाचार्य पंडित कमलकांत सेमवाल आदि भी मौजूद रहे।
ये हैं प्रमुख मांगे:-
1. जिला सिरमौर की सड़कों से समस्त गोवंश को गौशाला/काऊ सेंचुरी पहुंचाया जाए।
2. सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।
3. पाॅंवटा साहिब में काऊ सेंचुरी खोली जाए।
4. जिला सिरमौर के सरकारी गोसदनों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
5. पॉंवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रोहताश नांगिया द्वारा निर्मित लंपी वायरस की दवाई को तुरंत प्रदेश भर के सभी गोपालको तक पहुंचाया जाए। (इस दवा का सफल ट्रायल कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं।)
6. गोसेवकों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए। पॉंवटा साहिब में पिछले वर्ष गोसेवकों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को खारिज किया जाए।