बाबा बनकर ग्रामीणों को ठग रहे शातिर हवालात में ddnewsportal.com
बाबा बनकर ग्रामीणों को ठग रहे शातिर हवालात में
हिमाचल के इस जिले में अंधविश्वास के चक्कर में डालकर लोगों को बना रहे थे बेवकूफ, दूसरे दौरे पर ग्रामीणों ने पंहुचाया पुलिस चौकी।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हे अंधविश्वास के चक्करों में डालकर ठगने पहुंचे शातिरों को ग्रामीणों ने ही पुलिस चौकी पहुंचा दिया है। मामला ऊना जिले के हरोली के गांव पंजावर का है। जहां पर कुछ दिन पहले 6 लोग जोकि अपने आप को बाबा बताकर ग्रामीणों की समस्याओं का हल करने का दावा करके उनसे हजारों रुपए ठग चुके थे, लेकिन दूसरे दौरे में वे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। यह मामला सोशल मीडिया
पर भी वायरल हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले गांव पंजावर में 6 लोग आए और गांव के विभिन्न घरों में गए और भोले-भाले लोगों को किसी न किसी अंधविश्वास में डालकर उनसे रुपए ऐंठकर चलते बने। धीरे-धीरे जब ग्रामीणों ने आपस में बातचीत की तो उन लोगों की बात सामने आई जोकि उन सभी को अपनी ठगी का शिकार बना चुके थे लेकिन वे जाते समय अपना मोबाइल नंबर दे गए और कह कर गए कि किसी बड़ी समस्या
के समाधान हेतु बड़ा हवन आदि करने के लिए बड़े बाबा आएंगे। जिनको जरूरत होगी वे उनसे मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। तभी ठगी के शिकार लोगों ने उनसे संपर्क साधा। इसके चलते 6 लोग फिर से गांव में पहुंच गए। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लोग पंजाब राज्य से संबंधित बताए जा रहे हैं, जिसके उपरांत पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई। इस बारे पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।