Himachal News: हाटी विकास मंच की सोलन-राजगढ़-नौहराधार-मीनस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की अब PWD मिनिस्टर से माँग ddnewsportal.com

Himachal News: हाटी विकास मंच की सोलन-राजगढ़-नौहराधार-मीनस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की अब PWD मिनिस्टर से माँग
हाटी विकास मंच, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मंच ने सोलन-राजगढ़-नौहराधार-हरीपुरधार-रोनहा-मीनस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने एवं इसके चौड़ीकरण तथा निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि यह सड़क मार्ग न केवल सिरमौर जिला के हजारों लोगों की जीवनरेखा है, बल्कि यह उत्तराखंड राज्य से भी सीधा संपर्क स्थापित करता है। राजगढ़ उपमंडल, जो "एशिया की आड़ू घाटी" के नाम से जाना जाता है, फलोत्पादन एवं बेमौसमी सब्जियों के लिए विख्यात है। इस क्षेत्र का समुचित विकास इस मार्ग की गुणवत्ता और सुविधा से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह मार्ग वर्तमान में राज्य राजमार्ग-6 के अंतर्गत आता है, जिसका निर्माण 1958-1962 के बीच हुआ था। लेकिन तब से लेकर आज तक इसकी स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है, जबकि क्षेत्र में यातायात और जनसंख्या का दबाव कई गुना बढ़ चुका है।
हाटी विकास मंच ने सड़क की जर्जर स्थिति, दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं और जनसुविधा के अभाव को रेखांकित करते हुए मंत्री महोदय से आग्रह किया कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर शीघ्र चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, जिससे क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हो सके। हाटी विकास मंच ने मंत्री से इस संदर्भ में केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजने तथा त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया।
बता दें कि इससे पूर्व हाटी विकास मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन दिया है। इस मौके पर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव डॉक्टर अनिल भारद्वाज, प्रांत कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी एन भारद्वाज, डॉक्टर सुरेश सूर्या, मस्तराम भारद्वाज,सामाजिक कार्यकर्ता रोशन शर्मा, हाटी विकास मंच शिमला के अध्यक्ष सतपाल चौहान, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर नीताराम शर्मा, नारायण सिंह मस्तराम , सुभाष भारद्वाज रामपाल शर्मा, बलबीर सिंह, विवेक तोमर , सुरेंद्रा ठाकुर सहित सिरमौर के सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे आदि मौजूद रहे।