शिलाई- यहाँ के विद्यार्थी गांव मे जाकर देंगे स्वच्छता का संदेश ddnewsportal.com
शिलाई- यहाँ के विद्यार्थी गांव मे जाकर देंगे स्वच्छता का संदेश
स्कूल का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर शुरू, होंगी विभिन्न गतिविधियाँ
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में NSS का सात दिवसीय शिविर का आगाज हो गया है। रविवार से शुरू हुआ यह शिविर 5 मार्च 2022 तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ पाठशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष खजान चौहान ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर
पर SMC व अन्य गणमान्य लोगों में पूर्व प्रधान रण सिंह चौहान, रविंद्र राणा, कैलाश चौहान, लाला रतन सिंह चौहान व अन्य SMC के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता रमेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 7 दिन तक चलेगा, जिसके तहत सभी बच्चे पाठशाला में ही रुकेंगे। कैंप के दौरान विभिन्न विभागों से स्रोत व्यक्ति के रूप में अधिकारियों को
बुलाया जाएगा, जो छात्रों को बौद्धिक सत्र में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिसका लाभ सभी बच्चों को मिलेगा। इसके अतिरिक्त परियोजना कार्य में पाठशाला परिसर, बाजार, प्राकृतिक जल स्रोत की साफ सफाई एवं साथ लगते टिंबी गांव में स्वच्छता का संदेश लोगों को NSS के स्वयंसेवियों द्वारा दिया जाएगा। इस शिविर में 25 NSS वाॅलिंटियर्स भाग ले रहे हैं, जिसमें 7 लड़के एवं 18 लड़कियां शामिल है। शुभारम्भ के मौके पर पाठशाला के पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता इतिहास इंद्र राणा भी उपस्थित रहे।