Himachal Breaking News: सरकार ने बदले 11 तहसीलदार ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार ने बदले 11 तहसीलदार
जयसिंह को पूह से शिलाई किया ट्रांसफर, पढ़ें किसे कहा भेजा...
हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इस बार राजस्व अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। प्रदेश सरकार ने इस बार 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं।
सरकार की तरफ से प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने गुरूवार को तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत जगपाल सिंह को नेरवा से कसौली, जय सिंह को पूह से शिलाई, हरीश कुमार को जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, भावना वर्मा को
बैजनाथ से जोगिंद्रनगर, मनमोहन जिस्टु को कसौली से शिमला, राजिंद्र सिंह को कुपवी से कंडाघाट, अमन कुमार को कंडाघाट से
कुपवी, अशोक कुमार को भरमौर से हमीरपुर, राजीव रांटा को संगड़ाह से सोलन और विपन ठाकुर को श्री नयना देवी जी स्वारघाट से घनारी ट्रांसफर किया गया है।