HP Weather Update: हिमाचल में मिलेगी बर्फबारी से राहत या फिर बरसेगी आफत... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में मिलेगी बर्फबारी से राहत या फिर बरसेगी आफत... ddnewsportal.com

HP Weather Update: पढ़ें, हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिज़ाज...

हिमाचल प्रदेश में मौसम अब कुछ दिन राहत देगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो राज्य में अब 12 फरवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। हालांकि मंगलवार को भी मौसम

साफ बताया गया था लेकिन बावजूद इसके शिमला सहित कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। शाम के समय कोहरे ने शिमला को अपने आगोश में ले लिया। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि शिमला में 8.5 डिग्री रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 8.6, शिमला में 0.8 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाॅल ने कहा कि राज्य में 12 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा। उन्होंने कहा कि अब पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व साथ सटे जम्मू व पंजाब के क्षेत्र में बना हुआ है।