सिरमौर- 24 घंटे में एक्शन....... 13 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- 24 घंटे में एक्शन.......  13 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

सिरमौर- 24 घंटे में एक्शन.......

13 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

भाई-बहन की रह गई पार्टी: नड्डा
प्रदेश को मिली 50 एंबुलेंस 
घर-द्वार मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं: सीएम
छोटी उम्र समझने की भूल न करें: अनुराग 
मुख्य सचिव को हाईकोर्ट का नोटिस
राज्यपाल पंहुचे अयोध्या 
बदल सकती है जांच एजेंसी 
गेंहू खरीद अब एक-दो दिन
विद्युत आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार: सुखराम
हमलावर माफिया गिरफ्त में 
शिमला में बड़ा सड़क हादसा 
पांवटा: नशीली दवाएं-शराब की भट्टी 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर- एक-दो दिन में खरीद केंद्र में गेंहू ले आएं किसान: चेयरमैन 

कृषि उपज मण्डी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने सिरमौर जिला के किसानों से आग्रह किया है कि यदि कोई किसान अपनी गेंहू नही बेच पाया है तो वह जिला के तीन गेंहू खरीद केंद्रों मे एक दो दिन के भीतर अपनी गेंहू ले आएं। उसके बाद केंद्र बंद भी किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में इस बार एफसीआई के तीन खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं जिनमे पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना और नाहन के धोलाकुंआ और कालाअंब मे स्थित है। अभी तक जितने किसानों के टोकन आए थे सभी की

गेंहू खरीद ली गई है। लेकिन पिछले कल से कोई भी किसान गेंहू बेचने नही आ रहा है। इसलिए सभी किसानों से आग्रह किया जाता है कि जो भी अपनी गेंहू नही बेच पाया है वह एक दो दिन के भीतर अपनी फसल लेकर केंद्र में पंहुच जाएं। उसके बाद केंद्र बंद किये जायेंगे। गोर हो कि प्रदेश में गेंहू की सर्वाधिक पैदावार के लिए प्रसिद्ध पांवटा दून में इस बार सूखे की बड़ी मार पड़ी है जिससे उत्पादन बहुत गिर गया। पिछली बार जहां गेंहू खरीद केंद्र में 37 हजार क्विंटल गेंहू पंहुचा था वहीं इस बार यह आंकड़ा 20 हजार क्विंटल भी नही छूं पा रहा। अभी तक लगभग 17774 क्विंटल गेंहू की ही खरीद हो पाई है जिसमें 10734 क्विंटल से अधिक की गेंहू केवल हरिपुर टोहाना केंद्र पर हुई है। धोलाकुंआ केंद्र पर 7040 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। 

2- वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विद्युत आपूर्ति में आया अभूतपूर्व सुधार: ऊर्जा मंत्री 

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विद्युत आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार आयाहै और आने वाले दिनों में इसे और सुदृढ़ किया जाएगा। इसी दिशा मेंगोंदपूर में 103 करोड़ रुपए की लागत से 132 के.वी.ए का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिससे पूरे जिला को लाभ होगा। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब में नवनिर्मित 33 के0वी0 सब स्टेशन जगतपुर जोहडों के कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गत दिनों शुभारंभ के बाद आज से विद्युत उपकेन्द्र ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू किया है। इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण में लगभग 682 लाख रुपए की लागत आई है। उन्होंने बताया कि ग्राम संतोषगढ़, जगतपुर जोहरों, पुरुवाला मिस्सरवाला व् आस पास के क्षेत्रों के उपभोगताओं को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम सिमित

द्वारा इस सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। इस विद्युत उपकेन्द्र के बनजाने से आस पास की 5 पंचायत के लगभग 35000 लोग लाभान्वित होंगेे। इस विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सशक्त होगीऔर लो-वोल्टेज की समस्या का भी निवारण होगा और संचार एवंवितरण में होने वाली वित्तीय हानि में भी कमी आएगी। इस विद्युत उपकेन्द्र में 11 के0वी0 के कुल 05 फीडर में अमरगढ़ ग्रामीण, अमरगढ़ औद्योगिक, भगवानपुर कृषि, जगतपुर औद्योगिक एवं मिस्सरवाला ग्रामीण फीडर प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि पहले पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में केवल चार सब स्टेशन ही थे लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिए 6 नए सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से दो का कार्य पूर्ण होचुका है तथा चार का कार्य प्रगति पर है। इन सब स्टेशनों के कार्यान्वित होने के उपरांत क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और बिजली से संबंधित

समस्या का पूर्ण रूपसे निपटारा होगा। सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा 60 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने के उपरांत अब इसे 125 यूनिट तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 0 से 60 यूनिट तक निःशुल्क बिजली की सुविधा से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 10700 लोगों का बिल शून्य आया है। इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब के कोठेवाला खाले घुतनपुर पर 50 लाख रुपए से बने नवनिर्मित पुल तथा सूरजपुर खाले के ऊपर नाबार्ड के अंतर्गत 90 लाख रुपए से नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। नाबार्ड के तहत घटपत्थर से जिंवर बस्ती रोड के लिए 2 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें से 90 लाख की लागत से सूरजपूर खाले पर पुल का निर्माण किया गया। इस पुल के निर्माण से गांव सुरजपुर, पुरूवाला संतोषगढ़ और गडरिया बस्ती के लगभग 4761 लोग प्रत्यक्ष रूप से तथा पुरूवाला कांशीपुर व अमरगढ़ के लगभग 2524 लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार, कोठेवाला खाले घुतनपुर पर बने नवनिर्मित पुल से बाता मण्डी, घुतनपुर, कोठेवाला,पातलियों, सुरजपुर, सतीवाला और बहराल के लगभग 6826 लोग लाभान्वित होंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत पातलियों में 64 लाभार्थियों को अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीनें वितरित की। उन्होंने बताया कि अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर में 609 सिलाई मशीनें स्वीकृत हुई जिनमें से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 167 स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 350 मकान स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 65 पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के हैं। इसके अतिरिक्त, योजना के तहत समस्त लंबित मामले भी स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के ऐसे लोग, जिनके पास अपनी जमीन है लेकिन मकान नहीं है, वह ग्राम पंचायत के माध्यम से अपना मामला अनुमोदित करवाकर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि उन्हें मकान की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जा सके। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 करने के उपरांत अब 60 वर्ष कर दिया गया है जो प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 44048 पेंशनर हैं जिनमें से 8041 पेंशनर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने बूथ न0 24 किशनपुरा ग्राम पंचायत भांटावाली में लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर निराकरण भी किया। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, प्रधान भाटांवाली सज्जन सिंह, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुभाष चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, निदेशक ऑपरेशन विद्युत मनोज उप्रेती, चीफ इंजीनियर विद्युत राकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत राहुल राणा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण के.एल. चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- फोलोअप- पुलिस ने 24 घंटे मे पकड़े दो खनन माफिया हमलावर।

पांवटा साहिब के खनन क्षेत्र रामपुरघाट में बुधवार देर रात को खनन माफिया द्वारा पुलिस कर्मियों पर हमला और माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने के मामले में दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में चढ़े हैं। गुरूवार की रात को दबिश देते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को धरपकड़ के दौरान गिरफ्त में लिया साथ ही वारदात मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी को भी हिरासत मे ले ली है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पर भारी दबाव बन गया था जिसके बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई और रात को दबिश देनी शुरू हुई। हालांकि माफिया ने

अपने फोन तक बंद कर रखे थे ताकि उन्हे ट्रेस न किया जा सके। परंतु पुलिस ने देर रात अपने सूत्रों के माध्यम से दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दो आरोपियों मोमिन और जावेद को ढालीपुर उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी यूके16-4502 को भी कब्जे में लेकर पुरूवाला पुलिस थाने लाया गया। टीम को पुरूवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी लीड कर रहे थे। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। गोर हो कि इस घटना में पुलिस ने भादसं की धारा 353, 364, 332 और 34 के तहत पुरूवाला थाना में मामला दर्ज किया है। 

4- पांवटा साहिब में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में चेक पोस्ट बहराल पर नाकाबंदी के दौरान एक स्पलेंडर बाइक सवार के पास भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले मे आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम को बहराल चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर नाकाबंदी की जा रही थी। तथा नाकबंदी के दौरान स्पलेंडर बाइक नं एचपी 17 डी-2778 की डिक्की से पॉलिथीन के लिफाफे में नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। जिसमें उन्हें ट्रामाडोल के 20 स्ट्रिप्स बरामद किए हुए हैं जोकि बिना प्रिस्क्रिप्शन के ले जाई जा रही थी तथा बाइक चालक प्रिस्क्रिप्शन पेश करने में असमर्थ रहा। मामले में आरोपी की पहचान बंटी उम्र 25 पुत्र कैलाशी राम निवासी केदारपुर तथा अन्य की पहचान किशन लाल 21 वर्ष पुत्र जॉनी निवासी घुतनपुर पांवटा साहिब के रूप में हुई है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाइक सवार बिना प्रिसक्रिप्शन के प्रतिबंधित दवाइयां ले जा रहे थे तथा पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

5- पांवटा साहिब में अवैध शराब की चलती भट्टी के साथ एक गिरफ्तार।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के तहत पंचपहिया पुल के नजदीक अवैध रूप से बन रही शराब की भट्टी को पुलिस ने नष्ट किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पांवटा साहिब के पंचपहिया पुल के नजदीक अवैध शराब की भट्ठियां चलाकर सरेआम अवैध रूप से शराब का कारोबार चलाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम में ASP/SHO शिवानी मेहला के नेतृत्व में ASI , HC अनिल तोमर, HHC राजेन्द्र व गौरव ने पंचपहिया खाला क्षेत्र में छापामारी की। छापामारी के दौरान पुल से करीब एक किलोमीटर आगे नाले मे समय करीब 6:30 बजे पहुंचे तो नाले के बीच एक चलती भट्टी के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया जो भट्टी के नीचे जलती आग में लकड़ियां लगा रहा था। पुलिस को आता

देख वह भागने लगा जिसे पुलिस की मदद से रोका गया तथा पूछताछ की गई पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपनी पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र प्रेमचंद निवासी गांव खैरी डा0 कोटडी ब्यास उम्र 51 वर्ष बताई। मौके पर चलती भट्टी के ड्रम से 2 प्लास्टिक की पाइप द्वारा 2 एलुमिनियम के बंटों में शराब निकलती पाई गई। इसके साथ ही बरामद शराब दो बोतलों, भट्टी के उपकरण, एक ड्रम लोहा, 2 प्लास्टिक पाईप बरंग काले 2 एल्मुनियम के बंटों को पुलिस 11 कब्जे में लिया गया है। डीएसपी बीर बहादुर में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी महेन्द्र सिंह के खिलाफ धारा 39(1)a, c HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

(हिमाचल)

1- राज्य सरकार जनता को घर-द्वार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री 

सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कुल्लू के भुन्तर से राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के अन्तर्गत अतिरिक्त 50 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और दूर-दराज के क्षेत्रों में मरीजों को परिवहन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 25 दिसम्बर, 2010 को राष्ट्रीय एम्बुलेंस

सेवा का शुभारंभ किया गया था। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत प्रदेश को मिली अतिरिक्त 50 एम्बुलेंस चिकित्सा की आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 50 नई एम्बुलेंस में 40 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ स्पोर्ट और दस एडवांस लाइफ स्पोर्ट सुविधा से लैस है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इन 50 एम्बुलेंस के साथ अब (राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108) एम्बुलेंस का बेड़ा 219 हो गया है। उन्होंने कहा कि इन 50 नई एम्बुलेंस में से नौ कांगड़ा जिले को, 10-10 मंडी और शिमला, पांच सिरमौर, चार सोलन, दो-दो ऊना और किन्नौर जिला, तीन-तीन बिलासपुर और कुल्लू जिला तथा एक-एक एम्बुलेंस हमीरपुर व लाहौल-स्पीति जिला को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

2- कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ भाई-बहन की पार्टी: नड्डा 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ढालपुर के रथ मैदान में शुक्रवार को जनसभा संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। केंद्र में कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार के समय हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा और मनमोहन सिंह की सरकार के समय अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से दिए विशेष औद्योगिक पैकेज को छीना है। अपने 40 मिनट के भाषण में नड्डा ने कहा कि नए पहलवान की तरह जोश में आई आम आदमी पार्टी जो तालियां बजाने वाली पार्टी है, की चार राज्यों में जमानत जब्त हो चुकी है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना मांगे ही प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी प्रदेश के लिए केंद्र से 90 फीसदी राशि आवंटित की। कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल का हक छीनने का

काम किया है, जबकि भाजपा ने उसका हक दिया है। भाजपा जो कहती है, वह करती है, इसलिए भाजपा को लगातार जनता का बार-बार आशीर्वाद मिल रहा है। पिछले माह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। इससे साफ हो गया कि अब हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार रिपीट होगी। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से करीब 23,000 विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाला। उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जन-धन योजना ने महिला सशक्तीकरण को मजबूती दी है। इससे पहले उन्होंने कुल्लू कॉलेज के गेट से जनसभा स्थल तक करीब 300 मीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान जीप में नड्डा के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेेश कश्यप भी मौजूद रहे। 

3- छोटी उम्र पर न जाएं, केंद्र में बड़े-बड़े काम करके आएंगे: अनुराग 

केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत आधिकारिक ऑनर ऑफ कंट्री के तौर पर हिस्सा लेगा। पहली बार है कि भारत को फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर दिया गया है। यह देश हित के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने पर उन्हें छोकरा कहकर संबोधित किया जाता रहा है, लेकिन उनकी छोटी उम्र पर न जाएं, केंद्र में बड़े-बड़े काम करके ही वह आएंगे। अनुराग ठाकुर चंबा चौगान में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आयोजित राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं युवा प्रोत्साहन पर्व कार्यक्रम

के दौरान बोल रहे थे। कहा कि हिमाचल प्रदेश आबादी के लिहाज से छोटा राज्य हो सकता है, लेकिन उपलब्धियों के क्षेत्र में इसने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा रुमाल, चंबा थाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया। इसी क्रम में ओलंपिक विजेताओं को हिमाचल टोपी और चंबा थाल भेंट किए गए। प्रदेश की कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे। जल्द एक टैलेंट हट आयोजित होगा। सभी कलाकार इसके लिए तैयार रहें। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों में लोगों को भ्रमित करने का काम किया। पीएम ने लोगों की पहले सोच बदली और अब तकदीर बदल रहे हैं। पिछड़े जिलों को अब आकांक्षी जिलों के नाम से जाना जाता है।

4- जरूरी मात्रा में पानी न छोड़े जाने के मामले में मुख्य सचिव को नोटिस।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पंडोह और बरोट बांध से हाइड्रो पॉलिसी के प्रावधानों के अनुसार जरूरी मात्रा में पानी न छोड़े जाने के मामले में मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। देव भूमि पर्यावरण मंच के चेयरमैन की ओर से मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने इस मामले में प्रधान सचिव पर्यावरण, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उपायुक्त मंडी से भी जवाब तलब किया है। मामले की आगामी सुनवाई 31 मई को निर्धारित की गई है। पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि पंडोह और बरोट बांध से हाइड्रो पॉलिसी के प्रावधानों के अनुसार जरूरी मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे पेयजल स्रोत, सिंचाई स्रोत, झील और झरने सूखने की कगार पर हैं। हाइड्रो पॉलिसी और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश में स्थापित सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट, बांधों से 15 से 20 प्रतिशत पानी छोड़ा जाना अनिवार्य है। पत्र के माध्यम से दलील दी गई है कि हिमाचल प्रदेश की जनता पहले ही सूखे की मार झेल

रही है। ऐसे में पंडोह और बरोट बांध से निर्धारित मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि बांध प्रबंधन की ओर से राज्य सरकार को यह कह कर गुमराह किया जा रहा है कि बांध से हाइड्रो पॉलिसी और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों तहत जरूरी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 655 ऐसे हाइड्रो प्रोजेक्ट हैं, जो पांच मेगावाट तक की बिजली का उत्पादन करते हैं। कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनका बिजली उत्पादन कई मेगावाट में है। हिमाचल सरकार ने इन बांधो और प्रोजेक्टों से 15 प्रतिशत पानी छोड़ने बारे आवश्यक प्रावधान रखा गया है। केंद्र सरकार ने बांधो से पानी छोड़ने की प्रतिशतता को 20 से 30 फीसदी तक बढ़ाने का सुझाव दिया है ताकि जल स्रोत न सूखे। प्रार्थी ने अदालत से गुहार लगाईं है कि राज्य सरकार को आदेश दिए जाए कि वह सुनिश्चित करें कि पंडोह और बरोट बांध से 15-20 प्रतिशत पानी ब्यास और उहल नदी में छोड़े।

5- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पंहुचे अयोध्या। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि रामलला का दर्शन पूजन करने का आज सौभाग्य मिला। विश्व भर के रामलला के अनुयायियों की जीवन में एक बार

यहां आकर दर्शन पूजन करने की इच्छा है। रामलला और हनुमान जी देश के सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। काशी और मथुरा पर उन्होंने कहा कि जैसे भगवान की इच्छा होगी वैसा ही होता है। रामलला का मसला यहां से सुलझ गया वैसे ही आने वाले समय में काशी और मथुरा का विषय भी इसी तर्ज पर सुलझ जाएगा।

6- सीबीआई के सुपुर्द हो सकती है पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच।

हिमाचल प्रदेश सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने पर मंथन कर रही है। सरकारी स्तर पर इस मामले में बैठकें हो रही हैं। हालांकि सरकार इसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश से भी जांच कराए जाने की संभावना पर विचार कर रही है। बीते बुधवार को ही पुलिस भर्ती कमेटी के अध्यक्ष रहे आईपीएस अधिकारी आईजी जेपी सिंह का सरकार ने तबादला कर दिया है। विशेष जांच दल कमेटी में शामिल सभी छह अधिकारियों के भी बयान दर्ज करने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि अब तक इस मामले में ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा सहित अन्य जिलों में करीब 350 परीक्षार्थियों से पूछताछ की जा चुकी है। पेपर लीक मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से कुछ

न्यायिक हिरासत और कुछ पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पेपर लीक मामले के तार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उतर प्रदेश से जुड़ रहे हैं। ऐसे में जांच टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगालते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ ही विशेष जांच दल के सदस्य पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में भी दबिश दे चुके हैं। अब तक की जांच में एसआईटी के समक्ष कई तथ्य सामने आए हैं। छह से आठ लाख रुपये प्रति प्रश्नपत्र लिए जाने की सूचना हैं। यह सारा सौदा नकदी में हुआ है। ऐसे में आरोपियों के मोबाइल फोन से कई राज खुल सकते हैं। एसआईटी के कुछ सदस्य धर्मशाला से शिमला लौटकर आरोपियों के फोन और बैंक खातों के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। आवाज पहचानने के लिए मोबाइल फोन फोरेंसिक प्रयोगशाला जुन्गा भेजे गए हैं।

7- शिमला में बड़े सड़क हादसे में माँ-बेटी सहित चार की मौत।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस थाना रामपुर के तहत पूना स्थान के पास एक कार खाई में गिरने से कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरूवार देर रात हुआ है। चालक समेत दो घायल खनेरी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि वीरवार देर रात कार (एचपी 03सी 0391) में सवार छह लोग मुनिश बाहली के जंथल गांव से पाट गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब कार पूना क्रशर

प्वाइंट के पास पहुंची तो चालक अशोक कुमार के नियंत्रण खोने से कार सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। पुलिस को हादसे की सूचना शुक्रवार सुबह मिली। पुलिस चौकी तकलेच से पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से मृतकों और घायलों को खाई से निकाला। इस हादसे में लता देवी (45) पत्नी प्रेम सिंह निवासी जंथल, अंजलि (22) पुत्री प्रेम सिंह निवासी जंथल, मनोरमा देवी (43) पत्नी कैलाश निवासी दाशा, डाकघर खमाडी, तहसील ननखड़ी और गिरीश पुत्र सेन राम निवासी पाट, डाकघर काशापाठ, तहसील रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल कुलदीप और कार चालक अशोक को खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-