HP Weather Update: जगी सूखा टूटने की उम्मीद, इस दिन से बदलेगा मौसम! ddnewsportal.com

HP Weather Update: जगी सूखा टूटने की उम्मीद, इस दिन से बदलेगा मौसम! ddnewsportal.com

HP Weather Update: जगी सूखा टूटने की उम्मीद, इस दिन से बदलेगा मौसम!

घनघोर सूखे से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश मे बारिश-बर्फबारी की कुछ उम्मीद जगी है। यदि ऐसा होता है तो हिमाचल में लगभग 123 वर्षों में पड़े इस तरह के सूखे के टूटने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 और दूसरा 27 जनवरी को सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में 25 जनवरी से मौसम बदलने की पूरी संभावना है। विभाग के मुताबिक 25 जनवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों तथा 26 व 27 को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात व वर्षा हो सकती है, जबकि 28 को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों और मैदानी इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने का अनुमान आंका गया है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 1901 में हिमाचल में दिसंबर-जनवरी माह में सबसे कम वर्षा हुई थी और वर्ष 2024 में यह रिकार्ड टूटा है और सबसे कम 99.7 प्रतिशत वर्षा हुई है। 


सूखे के कारण राज्य में बारिश व बर्फबारी न होने के कारण शुष्क ठंड से लोग परेशान हो चुके हैं जबकि मैदानी व उच्च पर्वतीय इलाकों में शीतलहर चल रही है। कोहरे के कारण ऊना व कांगड़ा में शीतलहर चली है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों में ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर के अलग-अलग मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाएगा। इसलिए खासतौर पर वाहन चालक सतर्क रहें।