HP Employees News: अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर हलचल हुई शुरू, डाटा किया जा रहा तैयार  ddnewsportal.com

HP Employees News: अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर हलचल हुई शुरू, डाटा किया जा रहा तैयार  ddnewsportal.com

HP Employees News: अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर हलचल हुई शुरू, डाटा किया जा रहा तैयार 

हिमाचल प्रदेश में बहुत से अनुबंध कर्मचारी रेगुलर होने हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार के कई विभागों में अब अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने को लेकर हलचल शुरू हो गई है। कार्मिक विभाग ने अब साल में रेगुलराइजेशन का सिर्फ एक ही विकल्प रखा है, जो 31 मार्च की कट ऑफ डेट के हिसाब से है। हालांकि पहले अनुबंध कर्मियों को साल में दो विकल्प मिलते थे। 31 मार्च से पहले सभी विभागों को जहां अनुबंध कर्मचारी तैनात हैं, अपने

यहां रेगुलर होने वाले कर्मचारियों का डाटा तैयार करना है। स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग ने यह प्रक्रिया समय रहते शुरू कर दी थी। अब कुछ और विभागों में भी हलचल हुई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने सभी जिलों को जिला कैडर वाले पदों को लेकर डाटा इकट्ठा करने को कहा है। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस बिलासपुर और हमीरपुर ने आगे प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन जिलों ने 25 मार्च, 2025 तक संबंधित कर्मचारियों के डॉक्यूमेंट तैयार करने और इन्हें निदेशालय को भेजने की डेडलाइन तय की है। बाकी जिले भी एक- दो दिन में यह प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में भी कार्मिक विभाग के कार्यकारी निदेशक ने सभी के इंजीनियर और अधीक्षण अभियंताओं को पत्र लिखकर अनुबंध के स्टाफ को रेगुलर करने को लेकर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। कार्मिक विभाग की ओर से भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब विभागों को ही रेगुलराइजेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है, क्योंकि कार्मिक विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है।