Himachal Breaking News: हिमाचल के एक बीडीओ को किया निलंबित, पढें, पंचायती राज विभाग ने क्यों की बड़ी कार्रवाई... ddnewsportal.com

Himachal Breaking News: हिमाचल के एक बीडीओ को किया निलंबित, पढें, पंचायती राज विभाग ने क्यों की बड़ी कार्रवाई... ddnewsportal.com

Himachal Breaking News: हिमाचल के एक बीडीओ को किया निलंबित, पढें, पंचायती राज विभाग ने क्यों की बड़ी कार्रवाई...

सरकारी आदेशों की अवहेलना करना बीडीओ पर महंगा पड़ गया। हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग के एक बीडीओ यानि ब्लाॅक डवलेपमेंट ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग की ओर से जारी तबादला आदेश लागू नहीं करने पर राज्य के खंड विकास अधिकारी ननखड़ी पर यह गाज गिरी है। खंड विकास अधिकारी ननखड़ी अभिषेक शर्मा को सरकारी फरमान न मानने पर निलंबित कर दिया है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के सचिव ने बीडीओ के निलंबन आदेश जारी किए हैं। अब इनका मुख्यालय ग्रामीण विकास विभाग शिमला में रहेगा। गौरतलब कि सरकारी फरमान के बाद पंचायत सचिव के तबादला आदेश का पालन न करने पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने खंड विकास अधिकारी ननखड़ी अभिषेक शर्मा को निलंबित किया है। विभाग के सचिव प्रियतु मंडल की ओर से बीडीओ ननखड़ी के निलंबन आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक 11 अगस्त, 2023 को सरकार ने ननखड़ी पंचायत के सचिव राजीव खूंद का तबादला शिमला जिले के ही ननखड़ी विकास खंड की मझोली टिप्पर पंचायत में किया था।


इस आदेश के बाद खंड विकास अधिकारी ननखड़ी अभिषेक शर्मा ने सचिव को भारमुक्त करना था। अधिकारी पर पंचायत सचिव का तबादला निर्देश लागू न करने पर बीडीओ को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही दूसरे को ज्वाइन करने के भी आदेश दिए गए। बीडीओ ने आदेशों का पालन नहीं किया। इसके बाद उन्हें निलंबित किया है। जिला शिमला में बीडीओ पर इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। जब तक बीडीओ निलंबित रहेंगे, इनका मुख्यालय ग्रामीण विकास विभाग शिमला में रहेगा। जिला पंचायत अधिकारी यश शर्मा ने बताया कि बीडीओ ननखड़ी के निलंबन आदेश हुए हैं। अब सरकार इस पर आगामी कार्रवाई करेगी।