Himachal Weather Update: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज ddnewsportal.com
Himachal Weather Update: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
26 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट, इस दिन से फिर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय...
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के महीने में मौसम ने बार बार करवट बदली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-तुफान, ओलावृष्टि और बारिश का असर देखने को मिला है। आजकल गेंहू की फसल पकी हुई है और फलदार पौधों पर फ्लावरिंग हो रही है लेकिन मौसम के बार बार बिगड़ते मिजाज किसान-बागवानों की चिंता बढ़ा रहा है।
अब फिर से मौसम विभाग का अलर्ट आया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में रविवार
और सोमवार को बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं। 26 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। 26 अप्रैल के लिए बारिश
और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। हालांकि, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है।