शिलाई: महाविद्यालय शिलाई में करियर पर व्याख्यान, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी... ddnewsportal.com
शिलाई: महाविद्यालय शिलाई में करियर पर व्याख्यान, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (CCPC) द्वारा भौतिकी विभाग के सहयोग से “Shaping Career and Strengthening Character: Some Insights of NEP 2020” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस व्याख्यान में वर्तमान समय में चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों, करियर तत्परता (Career Readiness) तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास (Holistic Development) के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के प्रति हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया गया।

चूंकि वर्तमान परिदृश्य में करियर पर अत्यधिक बल दिया जा रहा है, इसलिए चरित्र और मूल्य-आधारित शिक्षा की गंभीर कमी महसूस की जा रही है। डॉ. संसार ने यह भी विस्तार से समझाया और विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की कि जीवन में निर्णय कैसे लिए जाएँ, विशेषकर तब जब व्यक्ति स्वयं को किसी महत्वपूर्ण मोड़ पर पाता है। यह व्याख्यान डॉ. संसार चंद, सहायक प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, राजकीय महाविद्यालय शिलाई द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अजय सिंह, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रोफेसर सतपाल सिंह ठाकुर, प्रोफेसर विद्या वर्मा, प्रोफेसर ए. आर. ठाकुर, प्रोफेसर रामलाल ठाकुर तथा प्रोफेसर मनीषा सिंह सहित लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया।