Paonta Sahib: गन्ना तोल के बंद हुए सेंटर फिर हो शुरु: भाकियू ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गन्ना तोल के बंद हुए सेंटर फिर हो शुरु: भाकियू
एक समय था जब पाँवटा साहिब में उत्तराखंड की डोईवाला शुगर मिल के गन्ना कलेक्शन के चार सेंटर हुआ करते थे। जिनमे से दो सेंटर बंद होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाँवटा साहिब में मिल के तोल सेंटर कम होने के कारण किसानों को अपनी गन्ने की फसल चरखियों पर कम रेट में बेचना पड़ता है और कई चरखियों वाले किसानो से गन्ना खरीद लेते है और पैसा भी नहीं देते और फिर चरखी बंद करके वापस चले जाते है। जिससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए भारतीय किसान यूनियन और पाँवटा साहिब के किसान हिमाचल प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार से माँग करते है कि जिस प्रकार पहले किसानों से गन्ने की खरीद की जाती थी, उसी प्रकार इस वर्ष भी किसानों से गन्ने की ख़रीद की जाए।

इस दौरान किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला मिल के अधिशासी निर्देशक से भी मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब जसविंदर सिंह बिलिंग, गुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, चौधरी राकेश जंग गन्ना समिति अध्यक्ष, दविन्दर सिंह पप्पि, प्रदीप सिंह, अर्जुन सिंह, नेकराम गन्ना सोसाइटी सचिव आदि किसान उपस्थित रहे।
