Paonta Sahib: NCC कैडेट्स के लिए मेजर अनुप सिंह तोमर का प्रेरक व्याख्यान, पढ़ें क्या खास कहा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: NCC कैडेट्स के लिए मेजर अनुप सिंह तोमर का प्रेरक व्याख्यान, पढ़ें क्या खास कहा...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: NCC कैडेट्स के लिए मेजर अनुप सिंह तोमर का प्रेरक व्याख्यान, पढ़ें क्या खास कहा...

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में एनसीसी की एसडब्ल्यू एवं एसडी विंग के लगभग 50 कैडेट्स के लिए आर्मी एविएशन कोर के अधिकारी मेजर अनुप सिंह तोमर द्वारा एक प्रेरणादायक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, चरित्र निर्माण, अनुशासन, साहस तथा टीम स्पिरिट जैसी मूलभूत सैन्य एवं मानवीय मूल्यों को विकसित करना था। कार्यक्रम की औपचारिक स्वागत प्रक्रिया एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी द्वारा सम्पन्न की गई।

अपने संबोधन में मेजर अनूप सिंह तोमर ने भारतीय सेना में सिलेक्शन प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने ओटीए गया, चेन्नई और आईएमए देहरादून में आवश्यक कड़े अनुशासन, मानसिक दृढ़ता और निरंतर समर्पण के महत्व को कैडेट्स के सामने स्पष्ट रूप से रखा। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना में चयन केवल शारीरिक क्षमता पर नहीं, बल्कि सही दृष्टिकोण, आत्मविश्वास, फोकस, और संतुलित व्यक्तित्व पर आधारित होता है।

मेजर अनुप सिंह तोमर ने अपने व्यक्तिगत सैन्य सफर को साझा करते हुए बताया कि सेना का जीवन चुनौतियों और सीखों से भरा होता है, जो व्यक्ति को एक बेहतर और मजबूत इंसान के रूप में ढालता है। उन्होंने भारतीय सेना में टीम स्पिरिट की अनिवार्यता पर विशेष जोर देते हुए कहा— “इंडियन आर्मी में व्यक्तिगत अस्तित्व स्वीकार्य नहीं, टीम ही असली ताकत है।” उन्होंने समझाया कि सेना में प्रत्येक सफलता सामूहिक प्रयास और आपसी विश्वास का परिणाम होती है।

व्याख्यान के दौरान उन्होंने इंट्रोस्पेक्शन (आत्मविश्लेषण), रेट्रोस्पेक्शन (अतीत से सीख), और फोकस के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर युवा को अपनी कमजोरियों और ताकतों को पहचानकर निरंतर सुधार की दिशा में बढ़ना चाहिए।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो कैडेट्स सीडीएस या एनसीसी डायरेक्ट एंट्री के माध्यम से भारतीय सेना में प्रवेश करना चाहते हैं, उन्हें वे व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उनके इस आश्वासन ने कैडेट्स में उत्साह और आत्मविश्वास का नया संचार किया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी और सीटीओ प्रो. संदीप शर्मा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सैन्य-केंद्रित व्याख्यान न केवल कैडेट्स में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र-निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि वे व्याख्यान से मिली हर सीख को आत्मसात करें, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं और ऐसी प्रेरक गतिविधियाँ उनके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती हैं। कार्यक्रम का समापन सीटीओ प्रो. संदीप शर्मा द्वारा प्रस्तुत औपचारिक आभार प्रस्ताव से हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ सत्र को गरिमापूर्ण रूप से समाप्त किया गया।