यहाँ एक महीने मे किसानों ने कमाए साढ़े 15 करोड़ ddnewsportal.com
यहाँ एक महीने मे किसानों ने कमाए साढ़े 15 करोड़
हिमाचल के इस जिले मे हो चुकी है 78 हजार क्विंटल से अधिक धान की रिकार्ड खरीद, जल्द आंकड़ा पार कर सकता है एक लाख क्विंटल।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर मे धान की रिकार्ड खरीद हुई है। पहली बार हो रही इस खरीद के अंतर्गत एक माह मे ही सिरमौर और विशेषकर पांवटा साहिब दून के किसानों ने करीब साढ़े 15 करोड़ का धान बेच दिया है और खरीद अभी जारी है। बीती देर वाम तक सिरमौर के एफसीआई के तीन खरीद केंद्रों पर करीब 78886 क्विंटल धान खरीदा जा चुका था। करीब साढ़े चौदह सौ किसान अभी तक अपनी फसल बेच चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही खरीद का यह आंकड़ा एक लाख क्विंटल पार कर जाएगा। जानकारी के मुताबिक कृषि उपज मण्डी समीति के सहयोग ने भारतीय खाद्य
निगम ने हिमाचल प्रदेश मे पहली बार धान की खरीद शुरू की है। जिला सिरमौर मे भी पहली बार तीन खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं। इनमे पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे 15 अक्तूबर को केंद्र शुरू किया गया। कालाअंब मे 20 अक्तूबर तो जोहड़ो पीपलीवाला मे इस माह 11 नवम्बर को धान खरीद केंद्र स्थापित हुआ। तीनों केंद्र मे पिछली देर शाम तक 78 हजार क्विंटल से अधिक की धान खरीद किसानों से की जा चुकी है। इन केंद्रों मे से हरिपुर टोहाना केंद्र मे सबसे अधिक धान बेचा गया है। हालांकि शुरूआती दौर में खरीद मे दिक्कतें सामने आने की बातें सामने आती रही लेकिन अब
बताया जा रहा है कि हर दिन 2 हजार से तीन हजार क्विंटल तक धान खरीद हो रही है। जानकारों की मानें तो पांवटा साहिब मे लगभग अढाई लाख क्विंटल तक धान की पैदावार हुई है। ऐसे मे नवम्बर माह मे खरीद पूरी होना संभव नही लग रहा है। यही कारण है कि मंडी समीति सिरमौर ने एफसीआई को खरीद की तिथि दिसंबर माह तक बढ़ाने का आग्रह किया है। गोर हो कि इस बार धान का समर्थन मूल्य 1960 रूपये तय किया गया है। ऐसे मे अभी तक बेची गई धान की कीमत करीब साढ़े 15 करोड़ रूपये बनती है जो सीधे किसानों के खातो मे जा रही है। उधर, पूछे जाने पर मंडी समीति सिरमौर के
चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी किसानों की धान खरीदी जाएगी। चाहे खरीद पूरे दिसंबर माह मे भी क्यों न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि एफसीआई को खरीद की तिथि बढ़ाने को लिखा गया है जिसकी जल्द स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने किसानों के संयम और सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार पहली दफा का अनुभव अगली बार की दिक्कतें दूर करेगा। सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा।