Himachal Weather Update: दो दिन फिर बारिश-अंधड़ की संभावना ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: दो दिन फिर बारिश-अंधड़ की संभावना ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: दो दिन फिर बारिश-अंधड़ की संभावना 

हिमाचल प्रदेश में इन दो दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, ऊंची चोटियों पर बर्फ...

हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट वेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राज्य में 22 और 23 मई को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। हालाँकि शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा।


लेकिन सोमवार से मौसम में बदलाव के चलते ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे भी गिर सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान है। वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 20 और 21 मई को प्रदेश भर मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने के आसार हैं। 22 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका अधिक असर 23 मई को देखने को मिलेगा। 23 को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।