HP Weather Update: अब आएगा बारिश का दौर, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अब आएगा बारिश का दौर, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अब आएगा बारिश का दौर, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अलर्ट...

हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश का बड़ा अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 12 जुलाई तक बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान लगभग पूरे प्रदेश में बादल खूब बरसेंगे। विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है साथ ही लोगों से गैर-जरूरी सफर करने और नदी नालों के किनारे न जाने की अपील भी की है। 


उधर, प्रदेश में मानसून की बारिश अब तबाही मचाने लगी है। हालांकि शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे, लेकिन कहीं पर वर्षा नहीं हुई है, लेकिन पिछले 24 घंटों में जमकर मेघ बरसे हैं, जिससे कई जगहों पर नुक्सान हुआ है। इस बीच धर्मशाला एडब्ल्यूएस में सबसे अधिक 22, धर्मशाला व पालमपुर में 21-21, कांगड़ा एयरो में 16, बैजनाथ में 14, चम्बा व नगरोटा सूरियां में 9-9, चुवाड़ी, सुजानपुर टीहरा व घमरूर में 7.7, नादौन व बरठीं में 6-6, पंडोह, ऊना, बरठी एग्रो, भोरंज, गुलेर, देहरागोपीपुर व मंडी में 5-5, काहू, संगड़ाह, गोहर व कटौला में 4-4, भुंतर, ऊना रामपुर एडब्ल्यूएस, सुंदरनगर, डल्हौजी, मनाली, पांवटा, घुमारवीं, अम्ब व बंजार में 3-3, सेओबाग, सलूणी, कसौली, खदराला, रेणुका/ददाहू, हमीरपुर एडब्ल्यूएस, मैहरे बड़सर, भरमौर, नारकंडा एडब्ल्यूएस, सराहन, बजौरा, सरकाघाट, नयनादेवी, चौपाल, शिमला, सैंज, रामपुर बुशहर, रोहड़ू, छतराड़ी व तीसा में 2-2, गोंदला, शिलारू, बिलासपुर, करसोग, बीबीएमबी व बिलासपुर सदर में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।