HP Weather Update: मंगलवार-बुधवार को येलो अलर्ट, सिरमौर सहित पांच जिलों में भारी बारिश ddnewsportal.com
HP Weather Update: मंगलवार-बुधवार को येलो अलर्ट, सिरमौर सहित पांच जिलों में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से करवट बदलेगा। इस बार दो दिन के लिए पांच जिलों को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 27 और 28 अगस्त को अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ
दिनों से हिमाचल में कम बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। इन 2 दिनों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के चलते लोगों को सतर्क रहने को कहा है। बारिश के कारण इन क्षेत्रों में भूस्खलन होने की भी संभावना है, वहीं नदी-नालों के भी उफान पर रहने की आशंका बनी हुई है। 29 अगस्त को फिर मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने के आसार हैं और किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।