HP Weather Update: आज आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सिरमौर में भी यैलो अलर्ट, जानिए कब तक रहेगा दौर... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सिरमौर में भी यैलो अलर्ट, जानिए कब तक रहेगा दौर... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सिरमौर में भी यैलो अलर्ट, जानिए कब तक रहेगा दौर...

हिमाचल प्रदेश में माॅनसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज यानी शनिवार को राज्य के 8 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को स्थिति और गंभीर होने की आशंका है, क्योंकि 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। सोमवार को मंडी, शिमला और सोलन जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के लिए फिर से यैलो अलर्ट जारी किया गया है और यह यैलो अलर्ट 3 जुलाई तक जारी रहेगा।

उधर, भारी मानसूनी बारिश के बावजूद हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में कोई कमी नहीं आई है। राजधानी शिमला के रिज और मालरोड सहित कुफरी, नालदेहरा और नारकंडा जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का लगातार आवागमन जारी है। खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए सैलानी अपनी यादों को कैमरे में कैद कर रहे हैं। इससे होटलों की ऑक्यूपैंसी में भी उल्लेखनीय उछाल आया है, जो राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मौसम विभाग ने सभी से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने का विशेषकर यात्रा के दौरान आग्रह किया है।