Himachal Monsoon News: हिमाचल में रविवार-सोमवार को बारिश का बड़ा अलर्ट - ddnewsportal.com

Himachal Monsoon News: हिमाचल में रविवार-सोमवार को बारिश का बड़ा अलर्ट
माॅनसून की बारिश के कहर में बाढ़ में बहे कई वाहन, एनएच भी बंद...
हिमाचल प्रदेश में प्री-माॅनसून की बारिश ने कहर ढा दिया है। भारी बारिश से मंडी जिला की सराज घाटी में काफी नुकसान हुआ है। सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह गए। बताया जा रहा है कि कुल्लू के मौहल नाले में नरोणी गांव को जाने वाले रास्ते में पार्क किए वाहन बाढ़ के पानी में बह गए। भारी बारिश होने से नाले में आई बाढ़ से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को सभी क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। शनिवार को भारी बारिश से बंद मार्गों के चलते कुल्लू जिला में जगह-जगह 200 वाहन फंस गए हैं। मंडी जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डैहर पावर हाउस के निकट सतलुज में बुजुर्ग समेत 18 बकरियां बह गईं। बुजुर्ग की तलाश जारी है। वहीं, डयोढ़ के पास भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धर्मपुर में हाथी रा बाहल के सरी गांव में बाइक और टैक्सी बह गई। सिरमौर जिला में भी बीती देर रात से बारिश जारी है जिससे नदी नाले उफान पर है।