Himcare News: हिमकेयर कार्ड को लेकर आया ताजा अपडेट, निजी अस्पताल में डायलिसिस सेवाएं अब इस माह तक... ddnewsportal.com

Himcare News: हिमकेयर कार्ड को लेकर आया ताजा अपडेट, निजी अस्पताल में डायलिसिस सेवाएं अब इस माह तक... ddnewsportal.com

Himcare News: हिमकेयर कार्ड को लेकर आया ताजा अपडेट, निजी अस्पताल में डायलिसिस सेवाएं अब इस माह तक...

गत दिनों सरकार के निजी अस्पताल में हिमकेयर कार्ड बंद करने के मामले में ताजा अपडेट आया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना (हिमकेयर) में संशोधन किया है। योजना में संशोधन किए जाने से अब निजी अस्पताल मरीजों को 1 सितंबर से 30 नवंबर, 2024 तक डायलिसिस सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। योजना के अन्य प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि व्यापक

जनहित में यह फैसला लिया गया है ताकि गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस की निर्बाध सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।


गोर हो कि सरकार को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि निजी अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसलिए सरकार ने निजी हॉस्पिटल में ये सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। अब इसमे कुछ अपडेट कर डायलिसिस सेवाओं को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है।