Himachal News: होली पर गुलाल की तरह उड़ाया सरकारी पैसा, चीफ सेक्रेट्री की पार्टी में लाखों रुपये का लंच... ddnewsportal.com
                                Himachal News: होली पर गुलाल की तरह उड़ाया सरकारी पैसा, चीफ सेक्रेट्री की पार्टी में लाखों रुपये का लंच...
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी ने होली पर सरकारी पैसा गुलाल की तरह उड़ाया है। अब इस लाखों रुपए के लंच का बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विपक्ष भी इस मामले में सरकार को घेरने से नही चूक रहा।

दरअसल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से 14 मार्च, 2025 को पर्यटन निगम के होटल हॉली-डे-होम शिमला में होली की पार्टी दी गई। पार्टी के लिए करीब 75 आईएएस अधिकारियों और उनके परिजनों को लंच का न्यौता दिया गया था। इस लंच पार्टी पर 1 लाख 22 हजार 20 रुपए का बिल आया है, जिसे सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भेजा गया है। पार्टी में 22 चालकों के लंच का बिल भी जोड़ दिया है। बिल के अनुसार 75 लंच व स्नैक्स के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ परोसे गए,

जिसका कुल बिल 1 लाख 9 हजार 150 रुपए आया है। इसके अलावा 22 चालकों के लंच पर 12,870 रुपए बिल बना है। यानी 75 लंच व 22 चालक के लंच पर 1 लाख 22 हजार 20 रुपए का बिल बना है। इसका बिल जीएडी को मिल चुका है, लेकिन अभी यह क्लीयर नहीं हुआ है। मुख्य सचिव की तरफ से दी गई इस लंच पार्टी का बिल और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मुख्य सचिव इस समय 31 मार्च, 2025 से 6 माह के सेवा विस्तार पर चल रहे हैं।

उधर, पूर्व मंत्री व वर्तमान में भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर और रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकारी खर्च पर आयोजित इस पार्टी में वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों की उपस्थिति से स्पष्ट है कि सरकार और नौकरशाही का आज जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने इसे केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 का उल्लंघन भी बताया, जिसमें अधिकारियों से निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यवस्था परिवर्तन के दौर में फिजूलखर्ची और मौज-मस्ती का दौर जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से नैशनल हेराल्ड को 2.34 लाख रुपए का विज्ञापन देना भी सरकारी खजाने को लुटाने जैसा है, जिसकी कोई प्रति हिमाचल प्रदेश में नहीं आती।