हिमाचल: मजदूरी की दरों में हुई वृद्धि, पढ़ें किसे मिलेंगे अब कितने रुपये प्रतिदिन... ddnewsportal.com

हिमाचल: मजदूरी की दरों में हुई वृद्धि, पढ़ें किसे मिलेंगे अब कितने रुपये प्रतिदिन... ddnewsportal.com

हिमाचल: मजदूरी की दरों में हुई वृद्धि, पढ़ें किसे मिलेंगे अब कितने रुपये प्रतिदिन...

हिमाचल प्रदेश में कामगारों की मजदूरी में बढ़ौतरी हुई है। सरकार ने दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों और अंशकालिक आधार पर लगे श्रमिकों की मजदूरी की दरों में वृद्धि की है। सरकार की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की है। एक अप्रैल 2024 से अंशकालिक श्रमिकों की प्रति घंटे की दर को 47 रुपये प्रति घंटे से

बढ़ाकर 50 रुपये प्रति घंटा तय किया गया है। अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में दैनिक वेतन आधार और अंशकालिक आधार पर लगे सभी लोगों को संशोधित वेतन पर 25 फीसदी वृद्धि की अनुमति दी जाएगी। ये दरें विभिन्न सरकारी विभागों में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगियों,अंशकालिकों पर लागू होंगी। वहीं, सार्वजनिक उपक्रम, विश्वविद्यालय,स्वायत्तता संस्थान, बोर्ड संसाधनों की उपलब्धता पर सरकार के निर्णय को लागू कर सकेंगे। 

किसे कितने मिलेंगे-

■ बेलदार, कुक, माली, चौकीदार, मेट, हेल्पर, स्वीपर, स्टोर अटेंडेंट, पाइप लाइनमैन, फायर वाचर, वाटर गार्ड पहले 375 अब 400 रुपये ■ पलंबर, फायरमैन, पंप ऑपरेटर पहले 389 अब 415 ■पेंटर, वाइट वॉशर, चरानी पहले 393 अब 419 ■ चेन मैन पहले 407 अब 434 ■ सिक्योरिटी गार्ड पहले 410 अब 437
■ टेलीफोन अटेंडेंट, फिटर ग्रेड-1, 2, मेकेनिक, पंप ऑपरेटर, पलंबर ग्रेड-1, 2, वर्क इंस्पेक्टर, लैब सहायक, पहले 424 अब 452 रुपये ■ ड्राइवर, कारपेंटर क्लास-2 लाइनमैन पहले 440 अब 469 ■ जूनियर ड्राफ्टसमैन, सर्वेयर, पाइप फिटर ग्रेड-1, फोरमैन, इलेक्टि्रशन ग्रेड-1, डीजल ऑटो मैकेनिक पहले 517 अब 588 रुपये ■ अनुदेशक पहले 587 अब 626 ■ कनिष्ठ अभियंता पहले 622 अब 663 ■ हाइड्रो जियोलॉजिस्ट पहले 693 अब 739 रूपये प्रतिदिन मिलेंगे।