IPS Promotion News: छह IPS ऑफिसर्स की प्रमोशन, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा को भी लाभ... ddnewsportal.com

IPS Promotion News: छह IPS ऑफिसर्स की प्रमोशन, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा को भी लाभ... ddnewsportal.com

IPS Promotion News: छह IPS ऑफिसर्स की प्रमोशन, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा को भी लाभ...

हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन की है, साथ ही तीन अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड लेवल-13 का लाभ दिया गया है। इस लाभ में सिरमौर के एसपी भी शामिल है। सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे वर्ष 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजी पद पर पदोन्नत किया है। केंद्र में सेवाएं दे रहे वर्ष 2006 बैच के

आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार, डीआईजी उत्तरी रेंज धर्मशाला अभिषेक दुल्लर और डीआईजी एवं प्रिंसिपल पीटीसी डरोह बिमल गुप्ता को आईजी पद पर पदोन्नति किया गया है।
सरकार ने स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर यूएन मिशन पर चल रहीं वर्ष 2010 बैच की आईपीएस एसपी शुभ्रा तिवारी और एसपी जेल रंजना चौहान को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया है। 
वहीं, सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, स्टेट विजिलेंस (एसआर) शिमला की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा और स्टेट विजिलेंस (एसआईयू) शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल को सिलेक्शन ग्रेड लेवल-13 का लाभ प्रदान किया है।