HP Weather Update: तीन जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, प्रशासन मुस्तैद... ddnewsportal.com

HP Weather Update: तीन जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, प्रशासन मुस्तैद... ddnewsportal.com

HP Weather Update: तीन जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, प्रशासन मुस्तैद...

हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत अधिक बारिश की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटे के दौरान तीनों जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कांगड़ा, मंडी और चंबा शामिल हैं। इन तीनों जिलों में भारी बारिश होने की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन समेत पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को मुस्तैद रहने की सलाह दी है। 


उधर, बीते चौबीस घंटे में ऑरेंज अलर्ट के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है। प्रदेश में मंडी में सबसे ज्यादा नौ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि इसके अलावा शिमला, भराडी, भोरंज, धर्मशाला, सरकाघाट, बिलासपुर, सोलन, नाहन और संगड़ाह में हल्की बारिश हुई है। मंडी में बारिश का सबसे ज्यादा असर हुआ है। प्रदेश भर में 14 सडक़ें बाधित हुई हैं और इनमें से 11 अकेले मंडी जिला से ही हैं। किन्नौर में दो सडक़ें बंद हैं। कांगड़ा के इंदौरा डिवीजन में एक पुल के बह जाने से बाधित सडक़ को विभाग अभी तक बहाल नहीं कर पाया है। बारिश की वजह से बीते चौबीस घंटे में 31 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। इनमें मंडी में 18, कुल्लू में आठ, चंबा में चार और ऊना में एक ट्रांसफार्मर ठप हुआ है। प्रदेश भर में अब तक 333 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इसमें पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा 114 करोड़ का नुकसान हुआ है।