Paonta Sahib: हिमाचल की रग्बी टीम उड़ीसा में खेलेगी नेशनल, सिरमौर के कोटड़ी व्यास की 6 खिलाड़ी शामिल  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल की रग्बी टीम उड़ीसा में खेलेगी नेशनल, सिरमौर के कोटड़ी व्यास की 6 खिलाड़ी शामिल  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिमाचल की रग्बी टीम उड़ीसा में खेलेगी नेशनल, सिरमौर के कोटड़ी व्यास की 6 खिलाड़ी शामिल 

10वीं सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के तत्वावधान मे 16 जनवरी से 18  जनवरी तक भुवनेश्वर ओडिशा में किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम से सिरमौर के कोटडी व्यास की 6 खिलाड़ी बेटियां हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। दीपिका पुत्री बबर राज को

हिमाचल टीम की कमान सौंपी गई है। कोटड़ी व्यास क्षेत्र की रूबी चौधरी को हिमाचल प्रदेश सब जूनियर टीम की मनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। कोटड़ी व्यास व सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। श्वेता पुत्री अनिल उप कोटडी, प्रिया व्यास, रितिका  पुत्री रपिंदर व्यास, दिव्यांशी पुत्री पवन चंदपुर तथा पायल निचली कोटडी से टीम में शामिल हैं। पंचायत

प्रधान सुरेश कुमार ने इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण पल बताया। हमें गर्व है कि कोटड़ी व्यास खेल का हब बनके उभर रहा है। साथ ही कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी। वही पेरेंट्स पवन, अनिल, भुवनेश्वर, बबर राज व सुखविंदर, सुच्चा सिंह, युवा क्लब स्पोर्ट्स कोटड़ी व्यास, स्कूल स्टाॅफ ने भी इस उपलब्धि पर बधाई व खुशी व्यक्त की है।