HP Drug Alert: अब दवाओं के 19 सैंपल फेल, फिर नोटिस, क्या इससे आगे भी कोई एक्शन होगा... ddnewsportal.com

HP Drug Alert: अब दवाओं के 19 सैंपल फेल, फिर नोटिस, क्या इससे आगे भी कोई एक्शन होगा... ddnewsportal.com

HP Drug Alert: अब दवाओं के 19 सैंपल फेल, फिर नोटिस, क्या इससे आगे भी कोई एक्शन होगा...

आप अकसर खबरें पढ़ते होंगे कि हिमाचल प्रदेश में कई महत्वपूर्ण दवाओं के अक्सर सैंपल फेल हो गये। दवा मानक नोटिस जारी कर देता है और काम खत्म। क्या इससे आगे कभी किसी ने कोई कार्रवाई देखी है। अगर एक्शन लेना ही नहीं तो सैंपल लेने का फायदा क्या। कुछ कंपनियां तो ऐसी भी है जिनके दवाओं के बार बार सैंपल फेल हो रहे हैं लेकिन एक्शन सिर्फ नोटिस तक और स्टाक उठाने तक ही सीमित रह जाता है। न तो कभी किसी कंपनी का लाइसेंस रद्द हुआ है और न ही किसी पर कोई दण्डात्मक कार्रवाई। ऐसे में आने वाला समय में सैंपल फिर फेल होंगे ये तय है। स्वयंसेवी संगठन ऐसे सवाल उठा रहे हैं। पहले भी नागरिक कल्याण समिति और आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन ने इस तरह के सवाल उठाये है, लेकिन स्थित जस की तस है।


अब फिर से हिमाचल में बनी दवाओं के 19 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में दवाओं के 16 सैंपल सीडीएससीओ की केन्द्रीय प्रयोगशाला में फेल हुए हैं, जबकि दवाओं के 3 सैंपल सीडीएससीओ की राज्य प्रयोगशाला में फेल हुए हैं। देशभर में दवाओं के कुल 59 सैंपल फेल हुए हैं, जिनमें प्रदेश में बनी दवाओं के 19 सैंपल शामिल हैं। 
जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें शूगर, बीपी, हार्ट, विटामिन, दर्द व एंटीबायोटिक इत्यादि दवाओं सैंपल शामिल हैं। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा स्टॉक को बाजार से रिकॉल करने के आदेश दिए गए हैं।

■ इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल-

सीडीएससीओ से मिली जानकारी के मुताबिक मेग लाइफ साइंस पाली गांव सिरमौर की मैक्सक्लेव 625 का बैच नंबर 7372, स्कॉट इडिल फार्मेसिया झाड़माजरी की ग्लाइसिमेट-एसआर-500 का बैच नंबर जीटी3जे023 व हैपरिन सोडियम का बैच नंबर जीवी3सी 002, लेजेन हैल्थकेयर परवाणू की रिफमिन 550 का बैच नंबर टीएक्स 17798, मक्सतर बायो जेनिक्स नालागढ़ रोड बद्दी की फैक्सोफेंडाइन हाइड्रोक्लोराइड 120 एमजी का बैच नंबर एमपी9 एए2303 व एमपी9 एए 2303 (सेम बैच के 2 सैंपल मिले), एथेनज लाइफ साइंस कालाअम्ब की लैकटुलोज सॉल्यूशन का बैच नंबर एलजी24-0204, हैल्थ बायोटैक संडोली बद्दी की होस्टरेनिल इंजैक्शन का बैच नंबर एचआईएचई23028ए व फैनीटॉइन सोडियन इजैंक्शन का बैच नंबर एचआईपीवाई 23012 सी, हेटोरो लैब्ज लिमिटेड कल्याणपुर बद्दी की सीपोडर्म एक्स पी 50 ड्राई सस्पैंशन का बैच नंबर पीईए0083, यूनी स्पीड फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की न्यनिम कोल्ड का बैच नंबर टी- 23115, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की एड्रेनालिन इंजैक्शन का बैच नंबर एआई22268, यूनिवर्सल ट्विन लैब गुल्लरवाला बद्दी की विनजेल एक्स एल प्रो जेल का बैच नंबर एफ23208, डेक्सिन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी बद्दी की टूडेसैफ 1.5 जी. का बैच नंबर डी.0481, डिजिटल विजिन कालाअम्ब की क्लोजैप्स-ईएस का बैच नंबर एनटीडी 0203 व पैंटोमेड-40 का बैच नंबर जीटीई0230सी, विन क्योर फार्मा की बद्दी की पैरासिटामोल, फैनीलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड सिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सस्पैंशन का बैच नंबर डब्ल्यूपीएस-013, ग्रोसिस फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब की पेजिवा-40 का बैच नंबर जीटी 300234 व एलेक्सा फार्मास्यूटिकल बद्दी की मोक्सीमैड सीवी का बैच नंबर 23316 का सैंपल फेल हुआ है।