Paonta Sahib: भरली कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा, विद्यार्थियों ने की राजपुर बाजार में साफ-सफाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा, विद्यार्थियों ने की राजपुर बाजार में साफ-सफाई  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा, विद्यार्थियों ने की राजपुर बाजार में साफ-सफाई

युवा और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर महाविद्यालय भरली में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय भरली के एनएसएस स्वंसेवियों ने स्थानीय बाजार राजपुर का दौरा किया। वहां पर उन्होंने बाजार की सड़कों, गलियों, बस स्टेंड और चौराहों को साफ किया और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक भी किया। इसके अलावा राजपुर के प्राइमरी स्कूल की भी सफाई

की। आंजभोज क्षेत्र के सबसे बड़े सिविल हॉस्पिटल राजपुर में एनएसएस स्वंयसेवियों ने सफाई अभियान चलाया। वहां के परिसर में घास, झाड़ियां, दवाई के अवशेष तथा नालियों को साफ किया। छात्रों को हॉस्पिटल की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राशवी शर्मा ने सफाई के लिए जागरुक किया और एनएसएस यूनिट का वहां सफाई अभियान चलाने के लिए धन्यवाद भी किया। इस सफाई अभियान की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से, प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने सुबह 10:00 बजे हरी झंड़ी दिखा कर की। इसके बाद आगे का पुरा सफाई अभियान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस सफाई अभियान में लगभग 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।