NTT Recruitment News: हिमाचल में 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती पर ब्रेक, जानिए बड़ा कारण... ddnewsportal.com

NTT Recruitment News: हिमाचल में 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती पर ब्रेक, जानिए बड़ा कारण... ddnewsportal.com

NTT Recruitment News: हिमाचल में 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती पर ब्रेक, जानिए बड़ा कारण...

हिमाचल प्रदेश में 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती फिर लटक गई है। पिछले दो वर्ष से सरकार लगातार कह रही है कि हम हजारों एनटीटी शिक्षक नियुक्त करने जा रहे हें, कुछ समय प्रक्रिया आगे बढ़ती है और फिर कुछ न कुछ खामी सामने आनें या विरोध के कारण प्रक्रिया रुक जाती है। लेकिन इस बार यह प्रक्रिया उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद रुक गई है। फिलहाल एनटीटी शिक्षक भर्ती पर ब्रेक लग गई है। अब कोर्ट की ओर से अंतिम फैसला आने के बाद भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सूचना के मुताबिक एनटीटी शिक्षक भर्ती आऊटसोर्स आधार पर होनी है और कोर्ट में अभी आऊटसोर्स का मामला चल रहा है, जिसके चलते इलैक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही एनटीटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जरूरत के आधार पर एनटीटी शिक्षक भर्ती होनी है।


जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में करीब 48 हजार विद्यार्थी प्री प्राइमरी में पढ़ाई कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। जेबीटी शिक्षकों ने ही इनकी पढ़ाई का जिम्मा लिया है। फिलहाल आने वाले समय में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर एनटीटी शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षा विभाग ने 6200 स्कूलों की छात्र संख्या के आधार पर जिला वाइज ब्यौरा एचपीईडीसी को भेजा है।
विभाग ने एचपीईडीसी को कहा है कि पहले 20 से ज्यादा छात्रों की संख्या वाले स्कूलों में एनटीटी को नियुक्त किया जाए। इसके बाद 15 और फिर 10 या उससे कम संख्या वाले छात्र वाले स्कूलों में एनटीटी को नियुक्ति दी जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई तय नियमों के तहत स्कूलों में हो सके। विभाग ने एचपीईडीसी से एनटीटी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भी जानकारी मांगी थी, लेकिन अब इसके लिए विभाग को इंतजार करना पड़ेगा।