HP Police Constable Promotion News: पुलिस विभाग में 77 जवान हुए प्रमोट, पढ़ें किसे मिला पदोन्नति का लाभ... ddnewsportal.com

HP Police Constable Promotion News: पुलिस विभाग में 77 जवान हुए प्रमोट, पढ़ें किसे मिला पदोन्नति का लाभ...  ddnewsportal.com

HP Police Constable Promotion News: पुलिस विभाग में 77 जवान हुए प्रमोट, पढ़ें किसे मिला पदोन्नति का लाभ...

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के 77 पुलिस जवान हैड कांस्टेबल के पद पर प्रमोट हुए हैं। पुलिस मुख्यालय शिमला की ओर से दस प्रतिशत की एसओपी के प्रावधानों के तहत पुलिस जवानों को हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने इन पुलिस जवानों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किए गए पुलिस जवानों के पोस्टिंग ऑर्डर अलग से जारी किए जाएंगे।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए पदोन्नति आदेश के मुताबिक कांस्टेबल राज कुमार, अमरेंद्र, संजीव शर्मा, संजय आनंद, हेमंत कुमार, एचएचसी प्रताप पठानिया, कांस्टेबल सुधीर कुमार, एचएएसआई, मोहन सिंह, एलएचसी दवेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रमिंद्र सिंह, नितिश शर्मा, गौतम सैणी, एचएचसी मेहर चंद, कांस्टेबल राजेश शर्मा, चंद्र प्रकाश, राकेश कुमार, एचएचसी पंकज कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद तोसिफ, जगदीप सिंह, यादविंद्र, भूपिंद्र सिंह, जसवंत सिंह, सन्नी, एलसी मनू शर्मा, कांस्टेबल तनप्रीत पाल, जगदीश कुमार, एचएचसी खेमराज, लोकिंद्रा, एचएचसी मनोज कुमार, कांस्टेबल रोहित सिंह, रमन जीत सिंह, एलएचसी प्रिंस जसवाल, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, चौपाल कुमार,

एचएचसी पवन कुमार, सुनील कुमार, कांस्टेबल प्रेम नाथ, एलएचसी संतोष कुमार, एचएचसी शेष राम, आरती देवी, एचएचसी सुरेश कुमार, रोशन लाल, अश्वनी ठाकुर, हितेंद्र ठाकुर, दिलबाग सिंह को हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। एलएचसी शशिकांत, नीलम कुमारी, राज कुमार, दुर्गादास, नवल किशोर, संजय कुमार, विवेक, विनोद कुमार, रजनीश कुमार, प्रिंस, सुशील कुमार, अमन दीप, गोकुल राणा, अनिरूद्ध कुमार, प्रविंद्र, राजीव कुमार, विपन कुमार, सुनील कुमार, अनीश कुमार, करण सिंह, सुरजीत कुमार, कुलदीप चंद, विशाल पटियाल, मुकेश कुमार, पूर्ण चंद, चेतन चौधरी, अजय कुमार, हरजीत सिंह, संजीव कुमार, उज्जवल कुमार, ब्यंत सिंह, लवली धीमान को हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है।