काजल का नृत्य रहा सबसे अव्वल ddnewsportal.com

काजल का नृत्य रहा सबसे अव्वल ddnewsportal.com

काजल का नृत्य रहा सबसे अव्वल 

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा स्कूल मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा।

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र शिलाई क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आजादी का अमृत महत्व मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद दसवीं कक्षा के छात्राओं द्वारा सरस्वती

वंदना की प्रस्तुति दी गई। स्कूल के प्रवक्ता कबूल पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पहाड़ी पखवाड़ा-2021 के अवसर पर लोकगीत, शास्त्री नृत्य, एकल पहाड़ी नृत्य, लोक नृत्य, नारा लेखन और चित्रकला आदि का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत में अर्जुन तथा मनीषा संयुक्त रुप से प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार शास्त्रीय नृत्य में चंचल पुंडीर व सहयोगी ने प्रथम स्थान तथा महिमा चौहान और सहयोगी ने

द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में जूनियर वर्ग पहले स्थान पर रहा। एकल पहाड़ी नृत्य में काजल ने प्रथम तथा रीतिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में आंजना ने पहला तथा अंजली शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में नारा लेखन में शालू ने प्रथम स्थान तथा अंशुल शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सुधांशु पुंडीर में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान तथा जूनियर वर्ग में तरुण ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसएमसी के पदाधिकारियों सहित स्कूल स्टाफ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।