UGC-NET: प्रतीक्षा तोमर ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किया क्वालिफाई ddnewsportal.com
UGC-NET: प्रतीक्षा तोमर ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किया क्वालिफाई
परीक्षा उत्तीर्ण कर चमकाया गिरिपार क्षेत्र का नाम, क्षेत्र में खुशी का माहौल
गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब से की जमा दो तक की पढ़ाई
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के बड़े गांव कमरऊ की युवती प्रतीक्षा तोमर ने UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतीक्षा अब असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर गई है। उनका विषय साईकोलाॅजी यानि मनोविज्ञान है। उनकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी का आलम है और रिश्तेदार और जान पहचान के लोग प्रतीक्षा और उनके
अभिभावकों को बधाई दे रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में UGC-NET में JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई किया था। प्रतीक्षा तोमर ने 300 में से 222 अंक हासिल किये और उन्होने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया। उनका विषय मनोविज्ञान है जो काफी कठिन माना जाता है, लेकिन
प्रतिक्षा की प्रतिभा के आगे कठिन विषय को भी झुकना पड़ा। क्योंकि प्रतीक्षा का साइकोलाॅजी विषय में शुरू से ही लगाव था।
प्रतिक्षा के माता-पिता सोरतो तोमर और सुरेश तोमर दोनों शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
प्रतीक्षा की प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो पांचवी सतौन से की। जमा दो तक की पढ़ाई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब से की। उसके बाद सेंट बिड्स कॉलेज शिमला से ग्रेजुएशन की और एमए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की। अपनी सफलता का श्रेय प्रतीक्षा ने अपने माता-पिता और गुरूजनो को दिया है।