शिलाई: कोटी बोंच में विश्व नदी दिवस पर कार्यक्रम, NCC कैडेट्स ने निकाली जागरुकता रैली ddnewsportal.com

शिलाई: कोटी बोंच में विश्व नदी दिवस पर कार्यक्रम, NCC कैडेट्स ने निकाली जागरुकता रैली ddnewsportal.com

शिलाई: कोटी बोंच में विश्व नदी दिवस पर कार्यक्रम, NCC कैडेट्स ने निकाली जागरुकता रैली

गिरिपार क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी बोंच में विश्व नदी दिवस के मौके पर NCC Cadets के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह हर साल मनाया जाने वाला एक वैश्विक उत्सव है। यह दिन पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में नदियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार करने का एक मंच प्रदान करता है।


एनसीसी प्रभारी व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि नदियाँ न केवल ताज़ा पानी की आपूर्ति करती हैं, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र और मानव जीवन का भी समर्थन करती हैं। इस प्रकार की सामाजिक जागरूकता रैली का आयोजन स्कूल में आयोजित करवाए जाते रहते है। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने जागरुकता रैली के साथ-साथ पोस्टर्स भी बनाये जिसमे नदी संरक्षण का संदेश दिया गया।