Sirmour: सिरमौर प्रवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर ने गिनाई प्राथमिकता, विद्यालय प्रवक्ताओं की पदोन्नति और... ddnewsportal.com

Sirmour: सिरमौर प्रवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर ने गिनाई प्राथमिकता, विद्यालय प्रवक्ताओं की पदोन्नति और...
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के तीसरी बार निर्विरोध चुने गए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली है। प्रेस से बात करते हुए सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि दशकों तक एक ही पद पर कार्यरत विद्यालय प्रवक्ताओं को पदोन्नति हेतु अधिक अवसर सृजित करवाने के प्रयासों में सक्रियता लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय प्रवक्ताओं की केवल प्रधानाचार्य पद पर ही पदोन्नति होती हैं और उसमें भी मात्र 900 मुख्याध्यापकों के लिए आधे पद आरक्षित हैं, जबकि प्रवक्ताओं की संख्या 18000 से अधिक होने के बावजूद भी मात्र 50% पद ही शेष रखे गए हैं।
इस प्रकार से प्रवक्ता संघ प्रवक्ताओं के सृजित पदों के अनुकूल प्रधानाचार्य के पदों को आबंटित करने के प्रयास करेगा। साथ ही सभी जिलों में समग्र शिक्षा के संचालन हेतु खंड परियोजना अधिकारी तथा जिला परियोजना अधिकारियों के अतिरिक्त पद सृजित करना संघ तथा विद्यालय स्तर पर प्रवक्ता पद पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले शिक्षकों हेतु महाविद्यालय प्राचार्यों के 50% पद पदोन्नति पर भरे जाने के लिए भी संघ संघर्ष करेगा ताकि विभाग को अनुभवी शिक्षक मिले तथा शिक्षकों को अपनी योग्यता के अनुरूप पदोन्नति। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य के 25% पदों पर केवल पांच वर्ष का प्रवक्ता पद पर शिक्षण अनुभव रखने वाले प्रवक्ताओं को महाविद्यालय की भांति सीधी भर्ती परीक्षा की व्यवस्था करवाना संघ के अगली प्राथमिकता होगी ताकि शिक्षा विभाग को लंबे समय तक सेवा देने वाले ऊर्जावान विद्यालय प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा का लाभ मिल सके।
प्रवक्ताओं की वेतन विसंगतियों को दूर करना, अन्य राज्यों के समानांतर वेतन निर्धारित करना जैसे बहुत से कार्य प्राथमिकता सूची में होंगे। राज्य स्तरीय चुनाव के उपरांत संघ का प्रयास होगा कि सभी कर्मचारी संगठनों के साथ सामंजस्य बिठा कर संशोधित वेतनमान की बकाया राशि, महंगाई भत्ते की बकाया किश्तें जारी करवाना, लंबित अन्य भत्ते की वेतनमान के अनुकूल बढ़ौतरी करवाने, पुरानी पेंशन हेतु सेवाकाल में छेड़छाड़ न करना, कम्युटेशन नियमों को यथावत रखना आदि मुद्दों को सुलझाने के लिए अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता करके संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी।
पुंडीर ने पंचायत समिति हाल संगड़ाह में चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र नेगी, पीठासीन अधिकारी चंद्रदेव ठाकुर, सोहन लाल, राकेश जिंटा तथा भूपेंद्र सिंह की देख रख में हुए जिला स्तरीय चुनाव में उन्हें तथा महासचिव पद पर डॉक्टर आई डी राही को तीसरी बार चुनने तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर विजय वर्मा की पुनः नियुक्ति हेतु जिला के सभी प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा आश्वस्त किया कि उनकी कार्यकारिणी प्रवक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगी।