Paonta Sahib: महेंद्र कपूर चुने पाँवटा साहिब कॉलेज पीटीए प्रेजिडेंट, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महेंद्र कपूर चुने पाँवटा साहिब कॉलेज पीटीए प्रेजिडेंट, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महेंद्र कपूर चुने पाँवटा साहिब कॉलेज पीटीए प्रेजिडेंट, पढ़ें पूरी कार्यकारिणी...

जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) की कार्यकारिणी के गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक 10:30 बजे प्रातः आरम्भ की गई परन्तु अभिभावकों की कम संख्या में उपस्थिति के कारण प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान द्वारा बैठक के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय बढ़ाने के आदेश किये गये ताकि अधिक से अधिक अभिभावक आम बैठक में भाग ले सके I इसके उपरांत 11:00 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सर्वप्रथम डॉ डी एस तोमर द्वारा महाविद्यालय में संपन्न होने वाले विभिन्न कार्यो के लिए  P.T.A के सहयोग की सराहना की गई और महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में P.T.A निधि से होने वाले खर्च के बारे में श्वेत पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा के साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए व चुनाव अधिकारी नियुक्त किए। इसके बाद चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ध्यान सिंह तोमर ने बैठक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नई कार्यकारिणी के गठन हेतु प्रक्रिया आरम्भ की।

उचित चुनाव प्रक्रिया द्वारा अध्यक्ष पद पर महेंद्र कपूर को चयनित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवेश शर्मा, संयुक्त सचिव दुर्गेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह को चुना गया। सदस्यों के रूप में भीम सिंह चौहान, सुनीता शर्मा, नियति ठाकुर, वंदना शर्मा, ममता देवी को चुना गया। कार्यकारिणी में स्टाफ सदस्यों में  से प्रो. विम्मी रानी, प्रो. अमिता जोशी, प्रो. प्रदीप तोमर व परमजीत कौर को सम्मिलित किया गया। बैठक के अंत में प्राचार्य ने कार्यकारिणी के

शांतिपूर्वक गठन हेतु सभी अभिभावक एवं शिक्षक वर्ग का धन्यवाद किया और भविष्य में भी आपसी तालमेल के साथ महाविद्यालय के हित में कार्य करने का आह्वान किया। जलपान के साथ बैठक का समापन हुआ। आम बैठक के समापन के उपरांत प्राचार्य कक्ष में नई कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य ने महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत कराया और आगामी वर्ष में महाविद्यालय में होने वाले कार्यों के लिए कार्यकारिणी से वांछित सहयोग हेतु अपने विचार रखे। कार्यकारिणी द्वारा महाविद्यालय में संपन्न कार्यों हेतु महाविद्यालय प्रशासन की सराहना की गई और भविष्य में अपने भरपूर सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।