HP Cabinet News: मॉनसून सत्र से पहले कैबिनेट, सीएम सुक्खू ने बुलाई मंत्रियों की बैठक इस दिन... ddnewsportal.com
HP Cabinet News: मॉनसून सत्र से पहले कैबिनेट, सीएम सुक्खू ने बुलाई मंत्रियों की बैठक इस दिन...
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। यह बैठक रविवार 25 अगस्त को होनी निश्चित हुई है। बैठक में प्राकृतिक आपदा और कर्मचारियों से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है। प्राकृतिक आपदा को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा होगी, ताकि प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके। इसके अलावा सचिवालय स्तर पर डीए व एरियर सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए बैठक में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर फिलहाल बातचीत का रास्ता अपना सकती है।
बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी प्रदान किए जाने की संभावना है। सत्र के दौरान कई संशोधन विधेयकों को प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसमें मंत्रिमंडल की अनुमति प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक चलेगा तथा इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी। सत्र को लेकर अब तक विधायकों की तरफ से करीब 600 सवाल ऑनलाइन व लिखित रूप से पूछे जा सकते हैं तथा आगामी दिनों में इनको पूछने का सिलसिला जारी रहेगा।