पन्नू के खिलाफ इंटरपोल के जरिए जारी होगा रेड कार्नर नोटिस ddnewsportal.com

पन्नू के खिलाफ इंटरपोल के जरिए जारी होगा रेड कार्नर नोटिस ddnewsportal.com
फाइल फोटो ।

पन्नू के खिलाफ इंटरपोल के जरिए जारी होगा रेड कार्नर नोटिस

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भारत के खिलाफ चलाता है प्रॉपगेंडा वॉर, 

धमकी ऑडियो मे आवाज की हुई पुष्टि, साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर कर रहे मामले की जांच। 

खालीस्तान समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कार्नर नोटिस जारी होगा ताकि वह कानून के शिकंजे मे आ सके। इस बाबत साइबर सेल शिमला ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है  मामले की जांच कर

रहे सेल के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पन्नू द्वारा विदेश में बैठकर सोशल मीडिया एंवम आधुनिक संचार तकनीकों के माध्यम से आम जनता, पत्रकारों एंवम जनप्रतिनिधियों के मोबाईल नम्बरों एंवम उनके सोशल मीडिया खातों पर भ्रामक एंवम धमकी भरे संदेश पूर्व में प्राप्त हुए थे। जुलाई 2021 के आखिरी सप्ताह में उसने प्रदेश के कुछ लोगों, पत्रकारों एंवम जनप्रतिनिधियों को एक मिनट का रिकार्ड किया हुआ संदेश उनके मोबाईल नम्बर पर प्रेषित किया था, जिसमें उसने 15 अगस्त को भारतीय तिरंगा न फहराने देेंगे की धमकी दी थी व खालिस्थान समर्थक सिखों को प्रलोभन देकर इस कार्य को करने के लिए उकसाया था। इसी प्रकार के एक अन्य संदेश में सरकार को किसान विरोधी कानून के लिए जिम्मेवार ठहराया था एंवम हिमाचल प्रदेष के लोगों को 15 अगस्त के दिन घर पर ही रहने की धमकी दी थी।
इस संदर्भ में प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य गुप्तचर विभाग के साईबर अपराध थाना शिमला में अभियोग संख्या 04/21 दिनांक 31.07.2021 जेर धारा 124,153ए, 506, 120बी आईपीसी 13 Umlawfull Activities

(Prevention) Act व 66 IT Act के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था। 
इस मामले की जांच के दौरान गुरुपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा भेजे गये आडियो संदेश की आवाज का सपेक्ट्रम राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा द्वारा विष्लेषण किया गया, जिसमें संदिग्ध आवाज उपरोक्त गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ही पाई गई।
अन्वेषण के दौरान इन्टरनेट प्रोटोकाल का विशलेषण करने पर यह तथ्य भी सामने आया है कि ये संदेश USA से एक वैब एपलीकेशन का उपयोग करते हुये प्रेषित किये गये थे। पुलिस द्वारा आरोपी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ

इंटरपोल की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा रहा है तथा शीघ्र ही उपरोक्त अभियोग में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार उसके खिलाफ आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश किया जायेगा। 
गुरपतवंत सिंह पन्नू विदेश में बेठा भारत का एक वान्टेड आतंकवादी है। वह खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख्स फाॅर जस्टिस‘ का स्वयंभू सरगना है। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार चलाता रहा है। 1 जुलाई 2020 को भारत सरकार ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को संशोधित UAPA कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया है। हिमाचल प्रदेष पुलिस इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक कानून के अनुसार प्रक्रिया अम्ल में ला रही है।