Paonta Sahib: रोटरी का RYLA प्रोग्राम- ग्रुप डांस में कोटडी व्यास स्कूल ने मारी बाजी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी का RYLA प्रोग्राम- ग्रुप डांस में कोटडी व्यास स्कूल ने मारी बाजी
रोटरी क्लब के तत्वाधान में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड प्रोग्राम पाँवटा साहिब में संपन्न हुआ, जिसमें 16 स्कूलों के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रायला के मुख्य अतिथि रोटेरियन टीना विर्क रयला चेयर पर्सन डिस्टिक, प्रेजिडेंट रोटेरियन अंशुल गोयल, ट्रेजरर किशोर आनंद, प्रोजेक्ट प्रेजिडेंट कविता गर्ग, प्रोजेक्ट मैनेजर एनपीएस सहोता, सेक्टरी शांति सवरूप आदि सभी रोटेरियन उपस्थित हुए।
सीनियर ग्रुप मे शहीद कमलकान्त मेमोरियल विद्यालय ने ग्रुप डान्स मे प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं जूनियर ग्रुप हर्ष एंड साथी ने भी अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए अवार्ड अपने नाम किया। सिंगल डान्स परफॉर्मेंस में हर्ष ने सभी का दिल मोह लिया सभागार मे सभी गेस्ट, निर्णायक, रोटेरियन व ऑडियंस ने उसके स्वागत हेतु खड़े होकर परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद सम्मान दिया।
ग्रुप डान्स विजेता उपलब्धि पर प्रतिभागी अनु, दिव्यांशी, रितिका, प्रीतिका कृतिका, सौरभ इन प्रतिभागियों मे खुशी दिखी। इस उपलब्धि पर उनके इंस्ट्रक्टर धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड में कोटड़ी व्यास के प्रतिभागियों ने अच्छा परफॉर्मेंस करके सभी ऑडियंस का भी दिल जीता है मुझे गर्व है कि मैं ऐसे विद्यार्थियों के स्कूल का शिक्षक हूं जो खेल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी एक अच्छे प्लेटफार्म मे अपने जज्बे व कॉन्फिडेंस से अपनी डांस परफॉर्मेंस दी। इतना टफ कंपटीशन होने के बावजूद भी हमारे प्रतिभागियों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी उसके लिए वह तथा उनके पेरेंट्स व स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र है।
वही विजेता प्रतिभागियों को रायला के मुख्य अतिथि रोटेरियन टीना विर्क रयला चेयर पर्सन डिस्टिक, प्रेजिडेंट रोटेरियन अंशुल गोयल आदि ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर एनपीएस सहोता, सेक्रेट्री शांति स्वरूप गुप्ता सहित अजय शर्मा रिटायर प्रिंसिपल, जीवन जोशी, मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की प्रधान पुष्पा खंडूजा, संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।