World Anti Tobacco Day पर जनता को पुलिस की बड़ी सौगात- ddnewsportal.com

World Anti Tobacco Day पर जनता को पुलिस की बड़ी सौगात- ddnewsportal.com

World Anti Tobacco Day पर जनता को पुलिस की बड़ी सौगात 

युवा नसों मे घुलने से बचाया जहर, पकड़ी नशे की इतनी बड़ी खेप।

मौका विश्व तंबाकू निषेध दिवस का हो और सैंकड़ों हजारों युवाओं की नसों मे जहर घुलने से बचा लिया। इससे बड़ा तोहफा जनता को और क्या हो सकता है। जी हां, पांवटा साहिब की पुरूवाला पुलिस ने देर रात नशे की बड़ी

खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। पांवटा साहिब के शिवपुर के में एक ट्रक से 303 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुरूवाला पुलिस द्वारा यह एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुरूवाला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युसूफ अली उम्र 32 वर्ष निवासी भंगानी, कादिर उम्र 42 वर्ष और तोहिद निवासी भंगानी के पास से 303 किलोग्राम गांजा ट्रक से बरामद किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि

ट्रक नंबर HP17 E-8213 में नॉर्थ ईस्ट से यह नशीला सामान लाया गया था। जो 31 बैग में भरा था। इसको तोलने पर यह 303 किलो गांजा पाया गया है। पांवटा साहिब मे पुलिस की यह बहुत बड़ी कामयाबी है। इससे निश्चित तौर पर नशा माफिया की कमर टूट गई है। एसपीसिरमौर डॉ खुशहाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब में 303 किलोग्राम गांजा पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। उनकी टीमें लगातार नशे के खिलाफ काम कर रही है और आगे भी किया जाता रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पांवटा व जिला सिरमौर में नशा माफिया को किसी भी सूरत मे नही बख्शा जाएगा।